Om Shanti Om [House Mix]

ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA

हे तुमने कभी,किसी से प्यार किया
किया
कभी किसी को दिल दिया
दिया
मैंने भी दिया

ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला
मेरी उम्र के नौजवानों
ला ला ला ला ला ला ला ला
दिल ना लगाना ओ दीवानो
ला ला ला ला ला ला ला ला
ऐ मेरी उम्र के नौजवानों
दिल ना लगाना ओ दीवानो
मैंने प्यार करके चैन खोया
नींद खोयी
अरे झुठ तोह कहते नहीं है
कहते नहीं है लोग कोई
ऐ प्यार से बढ़कर नहीं है
बढ़कर नहीं है रोग कोई
चलता नहीं है दिल देके
यारो इस दिल पे ज़ोर कोई
चलता नहीं है दिल देके
यारो इस दिल पे ज़ोर कोई
इस रोग का नहीं है इलाज
दुनिया में और कोई
तोह गओ ॐ शांति ओम
शांति शांति ॐ
ओम शांति ओम शांति शांति ॐ

मैंने किसीको दिल देके
कर ली राते ख़राब देखो
मैंने किसीको दिल देके
कर ली राते ख़राब देखो
आया नहीं अभी तक उधर से
आया नहीं अभी तक उधर
से कोई जवाब देखो
वह ना कहेंगे तोह खुदकशी
भी कर जाऊँगा मैं यारों
वह ना कहेंगे तोह खुदकशी
भी कर जाऊँगा मैं यारों
वह हा कहेंगे तोह भी
ख़ुशी से मर जाऊँगा मैं यारों
तोह गओ ॐ शांति ओम
शांति शांति ॐ
ओम शांति ओम शांति शांति ॐ

Trivia about the song Om Shanti Om [House Mix] by Kishore Kumar

Who composed the song “Om Shanti Om [House Mix]” by Kishore Kumar?
The song “Om Shanti Om [House Mix]” by Kishore Kumar was composed by ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA.

Most popular songs of Kishore Kumar

Other artists of Film score