Pappu Ki Mummy

Laxmikant Pyarelal, Varma Malik

Papa mummy papa mummy papa mummy

चुप
पप्पू की mummy क्या तू बड़ी निकम्मी क्या कहाँ
पप्पू की mummy तू बड़ी निकम्मी
तेरी जान को बच्चे रोते है तू खेले रमी
पप्पू की mummy क्या
तू बड़ी निकम्मी फिरसे बोलो तोह
तेरी जान को बच्चे रोते है तू खेले रमी

पप्पू के papa क्या तू भूल के वादा
पप्पू के papa तू भूल के वादा
ये line लगा दी बच्चो की क्या मिला है फायदा

पप्पू की mummy बोलो बोलो बोलो
तू बड़ी निकम्मी आ हा हा हा
तेरी जान को बच्चे रोते है तू खेले रमी

झूठे दिलासे सहारे भरोसे मुझे याद है हा
मुझे याद है हर तेरा हर कारनामा
मोहब्बत के सारे ही वादे भुलाकर
तू हर साल कर देता है एक हंगामा

ये तेरी अदाओं ने सिखलाया
मैं था आदमी बड़ा सीधा साधा
है तेरा दोष भी इसमें ओ रानी मुझसे ज्यादा

पप्पू के papa mummy न बोल ज्यादा
क्या भूल गया तू चाँद सितारो वाला वादा

वादा कौनसा वादा

तेरी कसम खाके मैं करता हु वादा
तेरी कसम खाके मैं करता हु वादा
तेरी खुशिओ पे सारी मै खुशियां लुटा दू
सदा फूल बनके महकती रहे तू
तेरी ऐसी रंगीन दुनिया सजा दू
तेरी कसम खाके मैं करता हु वादा

कही तेरे मेरे प्यार की टूटे न सजना ये मर्यादा
पप्पू के papa papa तू भूल के वादा
ये line लगा दी बच्चो की क्या मिला है फायदा

पप्पू की mummy mummy तू बड़ी निकम्मी
तेरी जान को बच्चे रोते है तू खेले रमी

ओ मेरे प्यारे papa मुझे fees तोह देदो fees तोह देदो
बेटे कहाँ से दे दू
क्यों किया था वादा अब कापी ले दो कापी ले दो
ओ बेटी कहाँ से ले दू

नंगे पाव मेरी कोई जूति नहीं है
इधर तो देखो daddy मेरी काची नहीं है
सुबह से मुझको खाना भी तो मिला है आधा
और इस आधे में से भी वो खा गया आधा

खाना घर में थोड़ा खाने वाले ज्यादा
जिसने थोड़े होते मिलता उतना ज्यादा
पप्पू की mummy
पप्पू के papa
पप्पू की mummy
पप्पू के papa

Mummy papa mummy papa (अरे बालों चुप करो)
अरे बस अरे बस करो भाई अरे मेरा सर मत खाओ
ओ हो आ ए अरे

Trivia about the song Pappu Ki Mummy by Kishore Kumar

Who composed the song “Pappu Ki Mummy” by Kishore Kumar?
The song “Pappu Ki Mummy” by Kishore Kumar was composed by Laxmikant Pyarelal, Varma Malik.

Most popular songs of Kishore Kumar

Other artists of Film score