Pyar Jab Na Diya Zindagi Ne Kabhi [Sad]

Majrooh Sultanpuri, R D Burman

प्यार जब न दिया ज़िन्दगी ने कभी
फिर सितमगर कोण हुआ आदमी या ज़िन्दगी
प्यार जब न दिया ज़िन्दगी ने कभी
फिर सितमगर कोण हुआ आदमी या ज़िन्दगी

जुर्म की हैं सजा ये तो जाने सभी
जुर्म की हैं सजा ये तो जाने सभी
कोई मुजरिम क्यों बने ये नहीं मने कभी
साथ जब न दिया ज़िन्दगी ने कभी
फिर सितमगर कोण हुआ आदमी या ज़िन्दगी

दाग लगता रहे फिर भी जीना पड़े
दाग लगता रहे फिर भी जीना पड़े
जिल्लातो रुस्वाइयों का जहर भी पीना पड़े
रहम जब न किया ज़िन्दगी ने कभी
फिर सितमगर कोण हुआ आदमी या ज़िन्दगी

वो तो कहता रहा ज़िन्दगी के लिए
वो तो कहता रहा ज़िन्दगी के लिए
एक मोहब्बत के सिवा
कुछ न मुझको चाहिए
प्यार जब न दिया ज़िन्दगी ने कभी
फिर सितमगर कोण हुआ आदमी या ज़िन्दगी
प्यार जब न दिया ज़िन्दगी ने कभी
फिर सितमगर कोण हुआ आदमी या ज़िन्दगी
आदमी या ज़िन्दगी

Trivia about the song Pyar Jab Na Diya Zindagi Ne Kabhi [Sad] by Kishore Kumar

Who composed the song “Pyar Jab Na Diya Zindagi Ne Kabhi [Sad]” by Kishore Kumar?
The song “Pyar Jab Na Diya Zindagi Ne Kabhi [Sad]” by Kishore Kumar was composed by Majrooh Sultanpuri, R D Burman.

Most popular songs of Kishore Kumar

Other artists of Film score