Pyar Ki Vadiyan De Rahi Hai

Laxmikant Pyarelal, Majrooh Sultanpuri

प्यार की वादियां दे रही है सदा
प्यार की वादियां दे रही है सदा
खो गए तुम कहा अब तो आ जाओ न
फूल हस्ते नहीं पंछी गाते नहीं
फूल हस्ते नहीं पंछी गाते नहीं
\इक तुम्हारे बिना अब तो आ जाओ न
प्यार की वादियां दे रही है सदा

याद होगा तुम्हे अपना दिल हरके
बोल सीखे थे तुमने यही प्यार के
याद होगा तुम्हे अपना दिल हरके
बोल सीखे थे तुमने यही प्यार के
ये वही है जगह हमसे पहले पहल
ये वही है जगह हमसे पहले पहल
तुम मिले थे जहां अब तो आ जाओ न
प्यार की वादियां दे रही है सदा

ये दहकता हुआ चाँद तारो का बन
ये तुम्हारे ही ग़म में सुलगती पवन
ये तुम्हारे ही ग़म में सुलगती पवन
जल न जाये ये सपनो को बेगिअ कही
जल न जाये ये सपनो को बेगिअ कही
उठ रहा है धुआ अब तो आ जाओ न
प्यार की वादियां दे रही है सदा

लौट आओ लौट आओ के आना है तुमको यही
लौट आओ के आना है तुमको यही
तुम जहां हो तुम्हारी वो दुनिया नहीं
वो दुनिया नहीं
गीत के रूप में तुमसे फरियाद है
गीत के रूप में तुमसे फरियाद है
समझो दिल की जुबा अब तो आ जाओ न
प्यार की वादियां दे रही है सदा
दे रही है सदा (आ जाओ न)

Trivia about the song Pyar Ki Vadiyan De Rahi Hai by Kishore Kumar

Who composed the song “Pyar Ki Vadiyan De Rahi Hai” by Kishore Kumar?
The song “Pyar Ki Vadiyan De Rahi Hai” by Kishore Kumar was composed by Laxmikant Pyarelal, Majrooh Sultanpuri.

Most popular songs of Kishore Kumar

Other artists of Film score