Pyar Kiya Jhak Mari

Majrooh Sultanpuri

फरियाद है
फरियाद
सुनो मेरी फरियाद
आए मोहोब्बत करने वालों
किसी पे मरने वालों की
के जिस’से मुझको प्यार था
दिल मेरा गुलज़ार था
लूट के चल दिया वो सैय्याद
अब रो रो के आए कहता है
ये दिल ए नाशाद
क्या
प्यार किया झक मारी
प्यार किया झक मारी
सुनो भाई गिरधारी
हमने प्यार किया झख मारी
हे प्यार किया झख मारी
हे प्यार किया झख मारी
अरे सुनो भाई अब्दुल बारी
हमने प्यार किया झख मारी

अरे प्यार किया भाई कडप्पा
अरे प्यार किया रे भाई कडप्पा
प्यार किया भाई अजंता एल्लोरा
मोहेंजडारो और हडप्पा
एक
दो
तीन
चार
अर्रे फरियाद है
फरियाद
आए ज़ालिम क़िस्मत तुझसे फरियाद है
ये रोज़ रात के बरहा बजे
अर्रे जब के दिल का नक्कारा बजे
उसके बाप ने लात मार कर
गर्दन पेर हाथ मार कर
घर से बाहर निकल दिया आ
मुझको ओ ओ ओ
फुरकत के गढ़हे में डाल दिया
मैने कहा
मेरे साथ तू भी आ
मेरी जान
उसने खा हन
मगर उसके बाप ने खा ना
गढ़हा
ह्म
जीत के बाज़ी हारी
क़िस्मत ने दुलाटती मारी
अब देखा मेरी लाचारी
हमने प्यार किया झख मारी
अर्रे प्यार किया रे भाई थाखूर्जी
प्यार किया भाई पापूद्जी
प्यार किया रे भाई
चटर्जी बन्नेर्जी मुखेर्जी
गॅंगली और भट्टाचार्जी

Trivia about the song Pyar Kiya Jhak Mari by Kishore Kumar

Who composed the song “Pyar Kiya Jhak Mari” by Kishore Kumar?
The song “Pyar Kiya Jhak Mari” by Kishore Kumar was composed by Majrooh Sultanpuri.

Most popular songs of Kishore Kumar

Other artists of Film score