Saathi Milte Hain

Indeewar, Jaidev-Punch

हम्म हम्म हम्म हम्म
हम्म हम्म हम्म हम्म

साथी मिलते है बड़ी मुश्किल से
साथी मिलते है बड़ी मुश्किल से
किसी का साथ न छोड़ना
साथी मिलते है बड़ी मुश्किल से
किसी का साथ न छोड़ना
जान से प्यारी होती है यारी
जान से प्यारी होती है यारी
यारी कभी न तोडना
किसी का साथ न छोड़ना

समय तो है एक चंचल धारा
समय तो है एक चंचल धारा
कौन इसे लौटायेगा
बिछड़े साथी टुटा तारा
फिर न कभी मिल पाएगा
जिससे भी मिलने प्यार से मिलना
जिससे भी मिलने प्यार से मिलना
दिल न किसी का तोडना
किसी का साथ न छोड़ना
साथी मिलते है बड़ी मुश्किल से
किसी का साथ न छोड़ना

प्यार का पौधा हर पल सींचो
प्यार का पौधा हर पल सींचो
देर लगे कोमलता है
टूट गया तो जुड़ नहीं पाता
बड़ा ही नाजुक नाता है
जग में किसी से प्यार का नाता
जग में किसी से प्यार का नाता
सोचके ही जोड़ना
किसी का साथ न छोड़ना
साथी मिलते है बड़ी मुश्किल से
किसी का साथ न छोड़ना

यार न हो जिस महफ़िल में
यार न हो जिस महफ़िल में
वो महफ़िल महफ़िल ही नहीं
प्यार न हो जिस जीवन में
वो जीने की काबिल ही नहीं
सबसे बड़ी है प्यार की पूंजी
सबसे बड़ी है प्यार की पूंजी
प्यार से मुँह न मोड़ना
किसी का साथ न छोड़ना
साथी मिलते है बड़ी मुश्किल से
किसी का साथ न छोड़ना
साथी मिलते है बड़ी मुश्किल से
किसी का साथ न छोड़ना

Trivia about the song Saathi Milte Hain by Kishore Kumar

Who composed the song “Saathi Milte Hain” by Kishore Kumar?
The song “Saathi Milte Hain” by Kishore Kumar was composed by Indeewar, Jaidev-Punch.

Most popular songs of Kishore Kumar

Other artists of Film score