Sang Mere Nikle The Sajan

Majrooh Sultanpuri, R D Burman

ढूंढो रे ढूंढो ढूंढो रे
ढूंढो रे ढूंढो ढूंढो रे
ढूंढो रे ढूंढो ढूंढो रे (ओ)
ढूंढो रे ढूंढो ढूंढो रे (ओ)
ढूंढो रे ढूंढो ढूंढो रे (ओ)

संग मेरे निकले थे साजन
हर बैठे
थोड़ी ही दूर चालके
संग मेरे निकले थे साजन
हर बैठे
थोड़ी ही दूर चालके

तुम क्या जानो
तुम्हारे पास आये
हम कितनी दूर चलके
तुम क्या जानो
तुम्हारे पास आये
हम कितनी दूर चलके

सच बोलो सचि बोलो
सच बोलो सचि बोलो
कैसी रही आज बालम
जी ये दिल्लगी
कैसी रही आज बलम जी
सच बोलो सचि बोलो
कैसी रही आज बालम जी
ये दिल्लगी
कैसी रही आज बलम जी
दुनिआ उलट देता मै तो
थोड़ी देर जो तुम न और मिलती
संग मेरे निकले थे साजन
हर बैठे
थोड़ी ही दूर चालके

देखु बदन है के
ज्वाला बाहों में तो आओ
लेकर ये होठों का
प्याला छलकती ना जाओ
देखु बदन है के
ज्वाला बाहों में तो आओ
लेकर ये होठों का
प्याला छलकती ना जाओ
सजना जिसको मिलेगा प्यार ऐसे
वो तो जरुरु छलके
तुम क्या जानो
तुम्हारे पास आये
हम कितनी दूर चलके

आँखों में काजल है
काजल में सूरत तुम्हारी
सीने में दिल है तो दिल
को जरुरत तुम्हारी

आँखों में काजल है
काजल में सूरत तुम्हारी

सीने में दिल है तो दिल
को जरुरत तुम्हारी
है कोई आशिक
तुम्हारा यद् करोगे
हम से हुजूर मिलके
संग मेरे निकले थे साजन
हर बैठे
थोड़ी ही दूर चालके
तुम क्या जानो
तुम्हारे पास आये
हम कितनी दूर चलके

Trivia about the song Sang Mere Nikle The Sajan by Kishore Kumar

Who composed the song “Sang Mere Nikle The Sajan” by Kishore Kumar?
The song “Sang Mere Nikle The Sajan” by Kishore Kumar was composed by Majrooh Sultanpuri, R D Burman.

Most popular songs of Kishore Kumar

Other artists of Film score