Shaadi Kismat Ki Baat Hai

Dhaniram, R Sudarshanam, Rajinder Krishnan

शादी शादी शादी शादी शादी शादी
अई अईयो

हा किस्मत की बात है मालिक के हाथ है
किस्मत की बात है मालिक के हाथ है
किस्मत की बात मालिक के हाथ जीवन का साथ है
शादी शादी शादी

सुनता है सबकी जग का वो दाता
शादी कराने में उस का क्या जाता
अरे भई उसका क्या जाता
सुनता है सबकी जग का वो दाता
शादी कराने में उसका क्या जाता
दुनिया में देखो क़दम क़दम पर
दुनिया में देखो क़दम क़दम पर
कोई ना कोई कोई ना कोई बारात है
किस्मत की बात है, किस्मत की बात
मालिक के हाथ जीवन का साथ है
शादी शादी शादी
हाय गोरी गोरी काली काली पतली कमर वाली
इल्ली बिल्ली खाली पीली प्यारी प्यारी आँखों वाली
शादी शादी शादी

मालिक ने चाहा तो अपनी भी होगी
जैसी भी होगी अच्छी ही होगी
अरे भई अच्छी ही होगी
मालिक ने चाहा तो अपनी भी होगी
जैसी भी होगी अच्छी ही होगी

बिमला या कमला अमला या रमला
भोली हो भाली या नखरेवाली
बिम बोली बिम्बलबोली इगलापा पोरी
गाँव की गोरी नटखट छोरी
हाथ में कंगन कान में बाली
हम्म म्म हम्म म्म म्म हम्म आ
करमों का खेल जीवन का साथ
मालिक के हाथ है शादी शादी शादी
हा किस्मत की बात है मालिक के हाथ है
किस्मत की बात है मालिक के हाथ है
किस्मत की बात मालिक के हाथ
जीवन का साथ है शादी शादी शादी

Trivia about the song Shaadi Kismat Ki Baat Hai by Kishore Kumar

Who composed the song “Shaadi Kismat Ki Baat Hai” by Kishore Kumar?
The song “Shaadi Kismat Ki Baat Hai” by Kishore Kumar was composed by Dhaniram, R Sudarshanam, Rajinder Krishnan.

Most popular songs of Kishore Kumar

Other artists of Film score