Son Kali Hai Tu

NEERAJ, JAIPURI HASRAT, USHA KHANNA

हो सोनकली है तू सोन दली है तू
सोनजुही है तू सोनपरी है तू
हो रूप अनोखा तेरा
ऐसा देखा पहले नहीं जैसा
हो सोनकली है तू सोन दली है तू
सोनजुही है तू सोनपरी है तू हो

ऊ उ ऊ उ
मीठी मीठी बोली तेरी
जैसे पानी बरसे रिम झिम
रिम झिम रिम झिम रिम झिम रिम झिम
छलकी छलकी तेरी हसीं है
जैसे ढल्की ढल्की शबनम
ठंडी जलन है तू
मीठी चुभन है तू
तीखी तपन है तू
दिल की दुल्हन है तू
हो रूप अनोखा तेरा ऐसा
देखा पहले नहीं जैसा हा
हो सोनकली है तू सोन दली है तू
सोनजुही है तू सोनपरी है तू हो

हाय हाय तेरी अदाएं मस्त हवाये
फूल खिलाये दिल में पल पल
पल पल पल पल पल पल पल पल
तेरा चंचल चंचल आचल
जैसे उड़ता जाए बादल
धीरे से अंगो में
झील मिल जवानी है
नीलम सी आँखों में
मोती का पानी है हो
रूप अनोखा तेरा ऐसा
देखा पहले नहीं जैसा हा
सोनकली है तू सोन दली है तू
सोनजुही है तू सोनपरी है तू हो

छम छम छम छम पायल तेरी
जैसे झरनो की हो कल कल
कल कल कल कल कल कल कल कल
होठो में जब तू शरमाये
सीने में होती है हलचल
जादू कुंवारा है
सलमा सितारा है
शोला सरारा है
क्या ये नजारा है
हो रूप अनोखा तेरा ऐसा
देखा पहले नहीं जैसा हा
सोनकली है तू सोन दली है तू
सोनजुही है तू सोनपरी है तू हो

Trivia about the song Son Kali Hai Tu by Kishore Kumar

Who composed the song “Son Kali Hai Tu” by Kishore Kumar?
The song “Son Kali Hai Tu” by Kishore Kumar was composed by NEERAJ, JAIPURI HASRAT, USHA KHANNA.

Most popular songs of Kishore Kumar

Other artists of Film score