Tara Tera Mera Nahin Guzara
ओ तारा तेरा मेरा नहीं गुज़ारा
ओ तारा तेरा मेरा नहीं गुज़ारा
तू ठहरी घरवाली
मैं ठहरा बंजारा
प्यारा तेरा प्यार है मुझको प्यारा
तेरे लिए घरबार तो क्या
मैं छोड़ दूं ये जग सारा
मेला दुनिया दो रोज़ का मेला
ओ आता जाता जोबन
जैसे पानी का एक रेला
मेला दुनिया दो रोज़ का
मेला थाम ले बैया मेले में अरे काहे फिरे अकेला
धोखा मेरे साथ हुआ वे ये धोखा
धोखा मेरे साथ हुआ वे ये धोखा
मेरा घुंघट खोल गया
बेईमान पवन का झोका
झोका मैं होता काश वो झोका
मेरे हाथ से निकल गया
है एक सुनेरी मौका
बादल तेरी आँख का जैसे काजल
बादल तेरी आँख का जैसे काजल
धक धक मन को लेके
छम छम बाजे तेरी पायल
आँचल हट छोड़ दे मेरा
आँचल सच कहते हैं प्रेमी
होते हैं थोड़े से पागल
चोटी मेरी दो गज लंबी चोटी
चोटी मेरी दो गज लंबी चोटी
बाबुल को समझाओ कोई
अब मेरी उम्र नहीं छोटी
मोती मत बरसा आँख से मोती
ये सबको मालूम है
मैं हूँ दीपक तू है ज्योति
रानी सुन अपनी प्रेम कहानी
रानी सुन अपनी प्रेम कहानी
हमको समझाने को
आई ये दुनिया दीवानी
जानी ये दुनिया नहीं जानी
दिल की आग बुझा ना
पाए सारे जग का पानी
आ आ आ आ
न्यारा मैं करती तुझे इशारा
सामने मेरी खिड़की के
जो होता तेरा चौबारा
ओ तारा क्या खिड़की
क्या चौबारा
तोड़ के सब दिवारे एक
दिन होगा मिलन हमारा