Tere Jaisa Bhai Sabko Mile [Happy]

Gulshan Bawra, Roshan Rajesh

मैंने तो मांगी है बस ये दुआ
मैंने तो मांगी है बस ये दुआ
हाय तेरे जैसा भाई सबको मिले
तेरे जैसा भाई सबको मिले

मैंने तो मांगी है बस ये दुआ
मैंने तो मांगी है बस ये दुआ
हाय तेरे जैसा भाई सबको मिले
तेरे जैसा भाई सबको मिले

उस गुलशन में खुशबू कैसे न हो
उस गुलशन में खुशबू कैसे न हो
हाय फूल तेरे जैसा जिसमें खिले
फूल तेरे जैसा जिसमें खिले

साये में तेरे मिली खुशिया जहान की ई ई ई
साये में तेरे मिली खुशिया जहान की

तू ही निशानी है हमारी आन बान की
तेरे लिए भईया मै लगा दू बाजी जान की

तेरे जैसा भाई सबको मिले
तेरे जैसा भाई सबको मिले

मैंने तो मांगी है बस ये दुआ
मैंने तो मांगी है बस ये दुआ
हाय तेरे जैसा भाई सबको मिले
तेरे जैसा भाई सबको मिले

दुनिया में वैसे तो लाखो धनवान है ए ए
दुनिया में वैसे तो लाखो धनवान है

वही धनवान है जो दिल से महान है

मेरे दिल में तो बस यही अरमान है
तेरे जैसा भाई सबको मिले
तेरे जैसा भाई सबको मिले

हो ओ ओ ओ हो ओ ओ हो

जो भी हो आज मुझे तूने ही बनाया है
जो भी हो आज मुझे तूने ही बनाया है

तूने मुझे लक्ष्मण का रूप दिखाया है

चरणों में तेरे मैंने स्वर्ग ही पाया है

तेरे जैसा भाई सबको मिले (तेरे जैसा भाई सबको मिले)
तेरे जैसा भाई सबको मिले (तेरे जैसा भाई सबको मिले)

मैंने तो मांगी है बस ये दुआ
मैंने तो मांगी है बस ये दुआ (हाय)
तेरे जैसा भाई सबको मिले
तेरे जैसा भाई सबको मिले

उस गुलशन में खुशबू कैसे न हो
उस गुलशन में खुशबू कैसे न हो (हाय)
फूल तेरे जैसा जिसमें खिले
फूल तेरे जैसा जिसमें खिले

Trivia about the song Tere Jaisa Bhai Sabko Mile [Happy] by Kishore Kumar

Who composed the song “Tere Jaisa Bhai Sabko Mile [Happy]” by Kishore Kumar?
The song “Tere Jaisa Bhai Sabko Mile [Happy]” by Kishore Kumar was composed by Gulshan Bawra, Roshan Rajesh.

Most popular songs of Kishore Kumar

Other artists of Film score