Tere Liye Maine Sabko Chhoda

Indeevar, Shyamal Mitra

आ आ आ आ आ

तेरे लिए मैंने सबको छोड़ा
तू ही छोड़ के चल दी
जनम मरण के साथ का
वदा कैसे तोड़ के चल दी

कितने सपने हमने
देखे इसी पेड़ के नीचे
ऐसे तूफ़ान आये की उजड़े
ख्वाबो के बगीचे

आ आ आ आ आ

कितने सपने हमने
देखे इसी पेड़ के नीचे
ऐसे तूफ़ान आये की उजड़े
ख्वाबो के बगीचे
ख्वाबो के बगीचे
क्या थी खबर लुट जाएगी
मेरी दुनिया इतनी जल्दी
जनम मरण के साथ का
वदा कैसे तोड़ के चल दी

छीन लिया क्यों हाथों से
मेरे वक़्त ने दामन तेरा
जीवन में जब तू ही नहीं
किस काम का जीवन मेरा

आ आ आ आ आ

छीन लिया क्यों हाथों से
मेरे वक़्त ने दामन तेरा
जीवन में जब तू ही नहीं
किस काम का जीवन मेरा
किस काम का जीवन मेरा
मीट बिछड़ के नयी राहों में
क्यों तूने रीत बदल दी
जनम मरण के साथ का
वादा कैसे तोड़ के चल दी
तेरे लिए मैंने सबको छोड़

Trivia about the song Tere Liye Maine Sabko Chhoda by Kishore Kumar

Who composed the song “Tere Liye Maine Sabko Chhoda” by Kishore Kumar?
The song “Tere Liye Maine Sabko Chhoda” by Kishore Kumar was composed by Indeevar, Shyamal Mitra.

Most popular songs of Kishore Kumar

Other artists of Film score