Uff Kitni Thandi Hai Yeh Rut [Remake]

MAJROOH SULTANPURI, S.D. BURMAN

उफ़ कितनी ठण्डी है ये रुत

सुलगे है तन्हाई मेरी
सन सन सन जलता है बदन

काँपे है अंगडाई मेरी
उफ़ कितनी ठण्डी है ये रुत

सुलगे है तन्हाई मेरी
सन सन सन जलता है बदन

काँपे है अंगडाई मेरी

तुमपे भी सोना है भारी
वो है कौन ऐसी चिंगारी
ओ ओ तुमपे भी सोना है भारी
वो है कौन ऐसी चिंगारी

है कोई इन आँखों में
एक तुम जैसी ख्वाबो की परी

उफ़ कितनी ठण्डी है ये रुत

सुलगे है तन्हाई मेरी
सन सन सन जलता है बदन

काँपे है अंगडाई मेरी

ये तनहा मौसम महताबी
ये जलती बुझती बेखाबी
ओ ओ यह तनहा मौसम महताबी
ये जलती बुझती बेखाबी

महलों में थर्राती है
एक बेताबी अरमानो भरी
उफ़ कितनी ठण्डी है ये रुत

कोसे हैं दिल पे कुछ साये
धड़कन भी जल के जम जाए
ओ ओ ऐसे हैं दिल पे कुछ साये
धड़कन भी जैसे थम जाए

कांपो तुम और सुलगे हम
ये है चाहत की है जादूगरी उफ़

उफ़ कितनी ठण्डी है ये रुत

सुलगे है तन्हाई मेरी
सन सन सन जलता है बदन

काँपे है अंगडाई मेरी

Trivia about the song Uff Kitni Thandi Hai Yeh Rut [Remake] by Kishore Kumar

Who composed the song “Uff Kitni Thandi Hai Yeh Rut [Remake]” by Kishore Kumar?
The song “Uff Kitni Thandi Hai Yeh Rut [Remake]” by Kishore Kumar was composed by MAJROOH SULTANPURI, S.D. BURMAN.

Most popular songs of Kishore Kumar

Other artists of Film score