Vote Na Usko Dena

ANANDSHI BAKSHI, R D Burman

Ladies and gentleman
Brothers and sisters
हिंदी में
महिलाओ और सज्जनो
भाइयों और बहनों
सुनो-सुनो
मेरी बात ध्यान से सुनो

वो झूठा है वोट न उसको देना
वो झूठा है वोट न उसको देना
नोट भी दे तो वोट न उसको देना
हम करते है सेवा वो ख़ाता है मेवा
हम करते है सेवा वो ख़ाता है मेवा
तौबा
नाम न उसका लेना

वो झूठा है वोट न उसको देना
बोलो

वो झूठा है वोट न उसको देना

ये जो अपना लीडर है
शेर नहीं वो गीदड है
छुप के रिशवत ख़ाता है
रोज़ सिनेमा जाता है
रोज़ सिनेमा जाता है
ये जो अपना लीडर है
शेर नहीं वो गीदड है
छुप के रिशवत ख़ाता है
रोज़ सिनेमा जाता है

अच्छा हाँ
चोरो का बाराती
वो नहीं अपना साथी
उसका साथ न देना
वो झूठा है वोट न उसको देना
वो झूठा है वोट न उसको देना

आमचा है ना तुमचा है
ये मालिक का चमचा है
जी हाँ जी हाँ करता है
ये पैसे पे मरता है
ये पैसे पे मरता है
आमचा है ना तुमचा है
ये मालिक का चमचा है
जी हाँ जी हाँ करता है
ये पैसे पे मरता है

अरे बाप रे बड़ा चोर है
हाँ
ये मिलते ही मौक़ा
दे जाएगा धोखा
फिर हमसे ना कहना
वो झूठा है वोट न उसको देना
हाँ
नोट भी दे तो वोट न उसको देना
हम करते है सेवा
वो ख़ाता है मेवा
नाम न उसका लेना
हाँ

वो झूठा है वोट न उसको देना(अरे बिलकुल झूठा है कभी ना देना)
वो झूठा है वोट न उसको देना(पक्का झूठा है बिलकुल नहीं देना)
मेरी बात सुनिये
हां हां

Trivia about the song Vote Na Usko Dena by Kishore Kumar

Who composed the song “Vote Na Usko Dena” by Kishore Kumar?
The song “Vote Na Usko Dena” by Kishore Kumar was composed by ANANDSHI BAKSHI, R D Burman.

Most popular songs of Kishore Kumar

Other artists of Film score