Yeh Dil Na Hota Bechara [Party Mix]

DEV BURMAN SACHIN, MAJROOH SULTANPURI

ये दिल ना होता बेचारा
कदम न होते आवारा
जो खूबसूरत कोई अपना हमसफ़र होता हां हां

ये दिल ना होता बेचारा
कदम न होते आवारा
जो खूबसूरत कोई अपना हमसफ़र होता हां हां

अरे सुना जब से ज़माने हैं बहार के
हम भी आये हैं राही बन के प्यार के हो हो (हां हां)
सुना जब से ज़माने हैं बहार के
अरे हम भी आये हैं राही बन के प्यार के (हां हां)
कोई ना कोई तो बुलाएगा
खड़े हैं हम भी राहों में
ये दिल न होता बेचारा
कदम न होते आवारा
जो खूबसूरत कोई अपना हमसफ़र होता

माना उसको नहीं मैं पहचानता
अरे बंदा उसका पता भी नहीं जानता हो हो (हां हां)
माना उसको नहीं मैं पहचानता
अरे बंदा उसका पता भी नहीं जानता (हां हां)
मिलना लिखा है तो आएगा
खड़े हैं हम भी राहों में
ये दिल ना होता बेचारा
कदम न होते आवारा
जो खूबसूरत कोई अपना हमसफ़र होता

Trivia about the song Yeh Dil Na Hota Bechara [Party Mix] by Kishore Kumar

Who composed the song “Yeh Dil Na Hota Bechara [Party Mix]” by Kishore Kumar?
The song “Yeh Dil Na Hota Bechara [Party Mix]” by Kishore Kumar was composed by DEV BURMAN SACHIN, MAJROOH SULTANPURI.

Most popular songs of Kishore Kumar

Other artists of Film score