Yeh Pyar To Milan Hai

Hasrat Jaipuri, Shankar-Jaikishan

ये प्यार तो मिलन है
यहाँ मिले वहाँ मिले
जहाँ कहो जैसे कहो वहाँ मिले
ये प्यार तो मिलन है
यहाँ मिले वहाँ मिले
जहाँ कहो जैसे कहो
वहाँ मिले
ये प्यार तो मिलन है

देखो ना ऐसे मुझको
क्यों दिल जला रही हो
मौका है प्यार का ये
क्यों दूर जा रही हो
देखो ना ऐसे मुझको
क्यों दिल जला रही हो
मौका है प्यार का ये
क्यों दूर जा रही हो
ये प्यार तो मिलन है
यहाँ मिले वहाँ मिले
जहाँ कहो जैसे कहो
वहाँ मिले
ये प्यार तो मिलन है

कोई जनम हो ओ जी
तुझको रहूँगा पाके
धरती हो या गगन हो
तुझसे मिलूँगा आके
कोई जनम हो ओ जी
तुझको रहूँगा पाके
धरती हो या गगन हो
तुझसे मिलूँगा आके
ये प्यार तो मिलन है
यहाँ मिले वहाँ मिले
जहाँ कहो जैसे कहो
वहाँ मिले
ये प्यार तो मिलन है
यहाँ मिले वहाँ मिले
जहाँ कहो जैसे कहो
वहाँ मिले
ये प्यार तो मिलन है

Trivia about the song Yeh Pyar To Milan Hai by Kishore Kumar

Who composed the song “Yeh Pyar To Milan Hai” by Kishore Kumar?
The song “Yeh Pyar To Milan Hai” by Kishore Kumar was composed by Hasrat Jaipuri, Shankar-Jaikishan.

Most popular songs of Kishore Kumar

Other artists of Film score