Yeh Wohi Geet Hai [Revival]

JAIDEV, NAQSH LYALLPURI

ह्म्‍म्म ह्म्‍म्म ह्म्‍म्म
ये वही गीत है जिसको मैने धड़कन में बसाया है
ये वही गीत है जिसको मैने धड़कन में बसाया है
तेरे होंठों से इसको चुराकर होंठों पे सजाया है
ये वही गीत है ये वही गीत है

मैने ये गीत जब गुन-गुनाया
सज गई है खयालों की महफ़िल
प्यार के रंग आँखों में छाये
प्यार के रंग आँखों में छाये
मुस्कुराई उजालों की महफ़िल
मुस्कुराई उजालों की महफ़िल
ये वो नग़मा है जो ज़िंदगी में
रोशनी बनके आया है
तेरे होंठों से इसको चुराकर होंठों पे सजाया है
ये वही गीत है ये वही गीत है

हो हो हो
हो हो हो

मेरे दिल ने यही गीत गाकर
जब कभी तुझको आवाज़ दी है
फूल ज़ुल्फ़ों में अपनी सजाकर
फूल ज़ुल्फ़ों में अपनी सजाकर
तू मेरे सामने आ गई है
तू मेरे सामने आ गई है
तुझको अक़्सर मेरी बेखुदी ने
सीने से लगाया है
तेरे होंठों से इसको चुराकर होंठों पे सजाया है
ये वही गीत है ये वही गीत है

Trivia about the song Yeh Wohi Geet Hai [Revival] by Kishore Kumar

Who composed the song “Yeh Wohi Geet Hai [Revival]” by Kishore Kumar?
The song “Yeh Wohi Geet Hai [Revival]” by Kishore Kumar was composed by JAIDEV, NAQSH LYALLPURI.

Most popular songs of Kishore Kumar

Other artists of Film score