Dole Re [Soundtrack]

JAVED AKHTAR, SANDESH SHANDILYA

ताकि था ताकि था तक धी नि
ताकि था तक था ताकि था तक धी नि
ताकि था तक था ताकि था तक धी नि
ताकि था तक था ताकि था ताकि था ताकि था ताकि

डोले रे मन मोरा डोले रे
पपिहा पिहु पिहु बोले रे
डोले रे मन मोरा डोले रे
अंबर पे घटा जो छाई रे
रुत ने जो ली अगड़ाई रे
सपनो के स्वागत में
नैनो ने है द्वारे खोले

मन मोरा डोले रे
पपिहा पिहु पिहु बोले रे
अंबार पे घटा जो छाई रे
रुत ने जो ली अगड़ाई रे
सपनो के स्वागत में
नैनो ने हैं द्वारे खोले

हो पुरवाई सुन झूम झूम गाए ओ साजना
हो पुरवाई सुन झूम झूम गाए ओ साजना
और पीपल के पत्तो पे ताल बजाए ओ साजना
साग साग चले है जो हम प्यार में
सुर गूँजे है सारे सासार में

प्रीत ऐसे गीत जो लाई रे
पायल मैने छनकाई रे
सपनो के स्वागत में
नैनो ने है द्वारे खोले

मन मोरा डोले रे
पपिहा पिहु पिहु बोले रे

तक था तक था तक धी नि
तक था तक था तक था तक धी नि
तक था तक था तक था तक धी नि
तक था तक था तक था तक था तक था तक था

आज मोहे तू नयी नयी सी लागे सुन ओ प्रिया
आज मोहे तू नयी नयी सी लागे सुन ओ प्रिया
और देखु तुझको तो इक तृष्णा जागे, सुन ओ प्रिया

ऐसे तो ना देख मोहे पिया
क्या जाने क्यो थरथराए जिया

मधुशाला तू दिखलाई रे
तूने मदिरा छलकाइ रे
सपनो के स्वागत मे नैनो ने है द्वारे खोले

मन मोरा डोले रे, पपिहा पिहु पिहु बोले रे
अंबर पे घटा जो छाई रे
रुत ने जो ली अगड़ाई रे
सपनो के स्वागत में
नैनों ने है द्वारे खोले (है द्वारे खोले)

Trivia about the song Dole Re [Soundtrack] by K.K.

Who composed the song “Dole Re [Soundtrack]” by K.K.?
The song “Dole Re [Soundtrack]” by K.K. was composed by JAVED AKHTAR, SANDESH SHANDILYA.

Most popular songs of K.K.

Other artists of World music