Aao Aur Na Socho

JAVED AKHTAR, NAGRATH RAJESH ROSHAN

आ और ना सोचो
सोच के क्या पाओगे
आ और ना सोचो
सोच के क्या पाओगे
जितना भी समझे
हो उतना पचहताए हो
जितना भी समझोगे
उतना पचहताओगे
आ और ना सोचो
सोच के क्या पाओगे
जितना भी समझे हो
उतना पचहताए हो
जितना भी समझोगे
उतना पचहताओगे
आ और ना सोचो
सोच के क्या पाओगे

आओ कुछ अब जीने
का समान करे हम
आओ कुछ अब जीने
का समान करे हम
सच के हाथो हुँने
जो मुश्किल पाई है
झुत के हाथो वो
मुश्किल आसान करे हम
आ और ना सोचो
सोच के क्या पाओगे
जितना भी समझे हो
उतना पचहताए हो
जितना भी समझोगे
उतना पचहताओगे
आ और ना सोचो
सोच के क्या पाओगे

तुम मेरी आँखो मे
आँखे दल के देखो
फिर मई तुमसे सारी
झुटि कसमे ख़ौ
फिर तुम वो सारी
झुटि बाते दौहराव
जो सबको अच्छी लगती है
जैसे वफ़ा करने की बाते
जीने की मरने की बाते
हम दोनो यू वक़्त गुज़ारे
तुम मुझको कुच्छ ख्वाब दिखाओ
मई तुमको कुच्छ ख्वाब दिखौ
जिनकी कोई तबीर नही हो
जीतने दिन ये मेल रहेगा
जीतने दिन ये मेल रहेगा
देखो अच्छा खेल रहेगा
और कभी दिलबर जाए
तो कह देना तुम
बीत गया मिलने का मौसम
आ और ना सोचो
सोच के क्या पाओगे
जितना भी समझे हो
उतना पचहताए हो
जितना भी समझोगे
उतना पचहताओगे.

Trivia about the song Aao Aur Na Socho by Kumar Sanu

Who composed the song “Aao Aur Na Socho” by Kumar Sanu?
The song “Aao Aur Na Socho” by Kumar Sanu was composed by JAVED AKHTAR, NAGRATH RAJESH ROSHAN.

Most popular songs of Kumar Sanu

Other artists of Film score