Ek Ladki Nache Raaste Mein

Sameer

एक लड़की नाचे रस्ते मे
देख तमाशा सस्ते मे
एक लड़की नाचे रस्ते मे
देख तमाशा सस्ते मे
कैसे कैसे फूल खिले है
कैसे कैसे फूल खिले है
हुस्न के इस गुलदस्ते मे
लड़की नाचे रास्ते मे
देख तमाशा सस्ते मे

काले काले बाल है,
गोरा गोरा रंग है
चिकान्य चिकान्य गाल है,
नाज़ुक नाज़ुक अंग है
काले काले बाल है,
गोरा गोरा रंग है
चिकने चिकने गाल है,
नाज़ुक नाज़ुक अंग है

मे तेरा सैदाइ हू,
तू मेरी महबूबा है
तेरी गहरी आँखो मे,
दिल दीवाना डूबा है
तेरा मेरा मिलना होगा,
तेरा मेरा मिलना होगा
हर दिन और हर हफ्ते मे

एक लड़की नाचे रस्ते मे
तू देख तमाशा सस्ते मे

बेहेका बेहेका है समा,
मौसम भी कुछ सर्द है
आजा छुके देख ले,
सीने मे क्या दर्द है
हा बेहेका बेहेका है समा
मौसम भी कुछ सर्द है
आजा छुके देख ले,
सीने मे क्या दर्द है

है धुआ सा सांसो मे,
जिंदगानी प्यासी है
पास तेरे आने को,
ये जवानी प्यासी है
मीठी मीठी शहद छुपी है
मीठी मीठी शहद छुपी है
होतो के इश्स छत्ते मे

एक लड़की नाचे रस्ते मे
देख तमाशा सस्ते मे

एक लड़की नाचे रस्ते मे
देख तमाशा सस्ते मे

हो कैसे कैसे फूल खिले है
कैसे कैसे फूल खिले है
हुस्न के इस गुलदस्ते मे

एक लड़की नाचे रस्ते मे
तू देख तमाशा सस्ते मे

Trivia about the song Ek Ladki Nache Raaste Mein by Kumar Sanu

Who composed the song “Ek Ladki Nache Raaste Mein” by Kumar Sanu?
The song “Ek Ladki Nache Raaste Mein” by Kumar Sanu was composed by Sameer.

Most popular songs of Kumar Sanu

Other artists of Film score