Jaane Kahan

JALEES RASHID, SAJID WAJID

हे हे हे हे हे हे
हे हे
जाने कहा ले के जाए जिंदगी
कैसे ख्वाब दिखाए जिंदगी
बनके तेरा हमसफ़र
मैं चला जेनी किधर जिंदगी ओ जिंदगी
क्या क्या रंग दिखाए जिंदगी
हा जाने कहा ले के जाए जिंदगी

हे हे हे
हे हे हे ला ला ला
अभी अभी चलते चलते ऐसा लगा है
अभी अभी तूने मुझसे कुच्छ तो कहा है
हो मेरे हर कदम पर तूने खुशिया भिच्छा दी
चाहा था जो कुच्छ मैने, सब मिल गया है
कोई शिकवा भी नही
कुच्छ शिकायत भी नही जिंदगी ओ जिंदगी
इतने फूल खिलाए जिंदगी
हा हा जाने कहा ले के जाए जिंदगी

दिल मेरा लाया मुझको, दिल के शहेर मे हा
तारे बिछे हैं कैसे, हर रहगुजर मे
हो खुशिया हुई हैं मुझ पर इतनी मेहरबां
रहता हू जैसे अब तो खुशिओं के घर में
इस शहर को है सलाम
रहगुजर को है सलाम जिंदगी ओ जिंदगी
दिल के साज़ सुनाए जिंदगी
जाने कहा ले के जाए जिंदगी
बनके तेरा हमसफ़र
मैं चला जाने किधर, जिंदगी ओ जिंदगी

Trivia about the song Jaane Kahan by Kumar Sanu

Who composed the song “Jaane Kahan” by Kumar Sanu?
The song “Jaane Kahan” by Kumar Sanu was composed by JALEES RASHID, SAJID WAJID.

Most popular songs of Kumar Sanu

Other artists of Film score