Kitna Sukun Kitna Aaram [Jhankar]

SAMEER, NADEEM SAIFI, SHRAVAN RATHOD

कितना सुकून कितना आराम है
कितना सुकून कितना आराम है
पास मैं तुम हो और हाथो मैं जाम है
शायद मेरी ज़िंदगी की सबसे हसी शाम है
कितना सुकून कितना आराम है
पास मैं तुम हो और हाथो मैं जाम है
शायद मेरी ज़िंदगी की सबसे हसी शाम है
कितना सुकून कितना आराम है

कह रहा है यह दिल बेखुदी मे सनम
और क्या चाहिए ज़िंदगी में सनम
कह रहा है यह दिल बेखुदी मे सनम
और क्या चाहिए ज़िंदगी में सनम
आशिकी का नशा ऐसे जाता नही
तुमको देखे बिना चैन आता नही
कैसे ज़िंदा रहु
इन होठों पे सिर्फ़ तुम्हारा नाम है
पास मैं तुम हो और हाथो मैं जाम है
शायद मेरी ज़िंदगी की सबसे हसी शाम है
कितना सुकून कितना आराम है

दिलरुबा है किया मेने ये फ़ैसला
अब तो जीना नही है तुम्हारे सिवा
दिलरुबा है किया मेने ये फ़ैसला
अब तो जीना नही है तुम्हारे सिवा
थोड़ा पागल हूँ मे थोड़ा दीवाना हूँ
बस तुम्हारा हूँ मे सब से बेगाना हूँ
और क्या मे कहु
इश्क़ तेरा मेरी चाहत का इनाम है
पास मैं तुम हो और हाथो मैं जाम है
शायद मेरी ज़िंदगी की सबसे हसी शाम है
कितना सुकून कितना आराम है
पास मैं तुम हो और हाथो मैं जाम है
शायद मेरी ज़िंदगी की सबसे हसी शाम है

Trivia about the song Kitna Sukun Kitna Aaram [Jhankar] by Kumar Sanu

Who composed the song “Kitna Sukun Kitna Aaram [Jhankar]” by Kumar Sanu?
The song “Kitna Sukun Kitna Aaram [Jhankar]” by Kumar Sanu was composed by SAMEER, NADEEM SAIFI, SHRAVAN RATHOD.

Most popular songs of Kumar Sanu

Other artists of Film score