Koi To Saathi Chahiye

Nadeem-Shravan, Sameer

हे हे हे हे ला ला ला ला ला
हे हे हे हे ला ला ला ला ला
बड़ी उदास है ज़िन्दगी
कोई तो साथी चाहिए
बड़ी उदास है ज़िन्दगी
कोई तो साथी चाहिए
एक तलाश है ज़िन्दगी
कोई तो साथी चाहिए

आएगा मुझपे भी प्यार किसी को
मुझको तो है यह ऐतबार
होगा मेरा भी इंतज़ार किसी को
सच कह रहा हूँ मेरे यार
ऐसे न पागल मचल
दिल दीवाने संभल
ऐसे न पागल मचल
दिल दीवाने संभल
बद हवास है ज़िन्दगी
कोई तो साथी चाहिए
एक तलाश है ज़िन्दगी
ला ला ला ला ला
कोई तो साथी चाहिए

यादों में कोई दिन रात सताए
तन्हा कटे न यह सफर
कितना मुझे वह बेचैन बनाए
उसको नहीं है खबर
बस मेरा ना चले
उसको लगा लूँ गले
बस मेरा ना चले हा
उसको लगा लूँ गले
एक प्यास है ज़िन्दगी
कोई तो साथी चाहिए
एक तलाश है ज़िन्दगी
ला ला ला ला ला
कोई तो साथी चाहिए
बड़ी उदास है ज़िन्दगी
कोई तो साथी चाहिए
एक तलाश है ज़िन्दगी
ला ला ला ला ला
कोई तो साथी चाहिए

Trivia about the song Koi To Saathi Chahiye by Kumar Sanu

When was the song “Koi To Saathi Chahiye” released by Kumar Sanu?
The song Koi To Saathi Chahiye was released in 2005, on the album “Best of Kumar Sanu”.
Who composed the song “Koi To Saathi Chahiye” by Kumar Sanu?
The song “Koi To Saathi Chahiye” by Kumar Sanu was composed by Nadeem-Shravan, Sameer.

Most popular songs of Kumar Sanu

Other artists of Film score