Maine Sawan Se Kaha

ANAND BAKSHI, ANU MALIK, ANANDSHI BAKSHI

हम्म मैंने सावन से कहा
दिल की आग भुजा
सावन ने कहा
चुपके से जलजा
मैंने बादल से कहा
दिल की आग भुजा
बादल ने कहा
पागल है तू क्या
मैंने सावन से कहा
दिल की आग भुजा
सावन ने कहा
चुपके से जलजा
मैंने बादल से कहा
दिल की आग भुजा
बादल ने कहा
पागल है तू क्या

हम्म हम्म हम्म ला ला ला हे हे हा हा
सावन के बस की बात नहीं
बादल के बस का काम नहीं
इस रोग की कोई दवा नहीं
इस दर्द का कोई नाम नहीं
मैंने जाम से कहा
मुझको जलने से बचा
तो जाम ने कहा ले ये आग पी जा
मैंने सावन से कहा
दिल की आग भुजा
सावन ने कहा
चुपके से जलजा

मुझको पीने का शौक नहीं
ये दिल की लगी बुजानी है
आँखों में कितने आँसू है
सागर में कितना पानी है
मैंने सागर से कहा
मेरी प्यास भुजा
सागर ने कहा
डूबके मरजा
मैंने सावन से कहा
दिल की आग भुजा
सावन ने कहा
चुपके से जलजा

जिस रोज ये मेरा दिल टुटा
उस रोज बड़ी बरसात हुई
बरसो में उस हरजाई से
एक दिन जो मेरी मुलाकात हुई
मैंने उससे भी कहा
मेरी क्या है खता
तो उसने कहा
तूने प्यार किया
मैंने सावन से कहा
दिल की आग भुजा
सावन ने कहा
चुपके से जलजा
मैंने बादल से कहा
दिल की आग भुजा
बादल ने कहा
पागल है तू क्या

Trivia about the song Maine Sawan Se Kaha by Kumar Sanu

When was the song “Maine Sawan Se Kaha” released by Kumar Sanu?
The song Maine Sawan Se Kaha was released in 2004, on the album “Ankhon Mein Tum Ho”.
Who composed the song “Maine Sawan Se Kaha” by Kumar Sanu?
The song “Maine Sawan Se Kaha” by Kumar Sanu was composed by ANAND BAKSHI, ANU MALIK, ANANDSHI BAKSHI.

Most popular songs of Kumar Sanu

Other artists of Film score