Mera Dil Ek Khali Kamra

Anand Bakshi, Sanjeev Darshan

मेरा दिल एक खाली कमरा
कमरे में कोई रहने लगा
मेरा दिल एक खाली कमरा
कमरे में कोई रहने लगा
मेरा दिल एक खाली कमरा
कमरे में कोई रहने लगा
ये सारा जमाना कहने लगा
ये सारा जमाना कहने लगा
कमरे में कोई रहने लगा
इस चोर को घर से निकलो
मैने कहा ज़ोर लगा लो
अरे ये नहीं जाएंगे
चला गया से फिरो
वापस नहीं आयेगा
मेरा दिल एक खाली कमरा
कमरे में कोई रहने लगा

बचपन की कोई कहानी है
या इस्का नाम जवानी है
ये हाल ना जाने कब से है
पहले से था या अब से है
कोई इस से कुछ मत कहना
कोई इस से कुछ मत कहना
ये मेरी गुजारिश सब से है
सुन लो ओह दुनिया वालों
तुम चाहे शोर मचा लो
अरे ये नहीं जाएंगे
चला गया से फिरो
वापस नहीं आयेगा
मेरा दिल एक खाली कमरा
कमरे में कोई रहने लगा

एक दिल बोले ये अपना है
एक दिल बोले नहीं सपना है
सारा दिन दिल धड़कता है
फिर सारी रात जगाता है
गुस्सा आता है बहुत मगर
गुस्सा आता है बहुत मगर
थोड़ा सा प्यार भी आता है
कोई बोले दिल दे डालो
कोई बोले जान छुडालो
ये नहीं जाएगा
चला गया से फिर
वापस नहीं आयेगा
मेरा दिल एक खाली कमरा
कमरे में कोई रहने लगा

ये चोर नहीं मोर है ये
ये मोर नहीं कोई और है ये
ये चोर नहीं मोर है ये
ये मोर नहीं कोई और है ये
खली पिंजरा रह जाएगा
ये पंछी तोड़ जाएगा
ये भूला भटका रही है
ये भूला भटका रही है
किसी मोड़ से ये मोड़ जाएगा
चलो मुझसे शरत लगा लो
कोरे कागज पे लिख वालो
अरे ये नहीं जाएंगे
चला गया से फिर
याद बोहत आयेगा

मेरा दिल एक खाली कमरा
कमरे में कोई रहने लगा

Trivia about the song Mera Dil Ek Khali Kamra by Kumar Sanu

Who composed the song “Mera Dil Ek Khali Kamra” by Kumar Sanu?
The song “Mera Dil Ek Khali Kamra” by Kumar Sanu was composed by Anand Bakshi, Sanjeev Darshan.

Most popular songs of Kumar Sanu

Other artists of Film score