Mere Saaki Ne

Pandit K. Razdan, Jeetu, Tapan

मेरे साकी ने दिया हैं जब से
हाथ में जाम बहोट मुश्किल हैं
मेरे साकी ने दिया हैं जब से
हाथ में जाम बहोट मुश्किल हैं
देखने में तो बहोट हैं आसान
देखने में तो बहोट हैं आसान
वैसे ये काम बहोट मुश्किल हैं
मेरे साकी ने दिया हैं जब से
हाथ में जाम बहोट मुश्किल हैं

खूब नीन्दती थी ज़माने भरसे
जाने दीवार खड़ी की किसने
खूब नीन्दती थी ज़माने भरसे
जाने दीवार खड़ी की किसने
कैसे पोहच्ौं मैं उसके दिल तक
कैसे पोहच्ौं मैं उसके दिल तक
दिल का पैगाम बहोट मुश्किल हैं
मेरे साकी ने दिया हैं जब से
हाथ में जाम बहोट मुश्किल हैं

रूठा ने की भी तो हद होती हैं
मुस्तफिल दोस्त कहाँ मिलते हैं
रूठा ने की भी तो हद होती हैं
मुस्तफिल दोस्त कहाँ मिलते हैं
अब ज़रा लौट भी आओ घर में
ऊ अब ज़रा लौट भी आओ घर में
हो चुकी शाम बहोट मुश्किल हैं
मेरे साकी ने दिया हैं जब से
हाथ में जाम बहोट मुश्किल हैं

हर तरफ च्छाई हैं एक तन्हाई
फिर भी बजाती हैं यहाँ सहनाई
हर तरफ च्छाई हैं एक तन्हाई
फिर भी बजाती हैं यहाँ सहनाई
कोई दीवाना मुझे अब दे दे
कोई दीवाना मुझे अब दे दे
अब बहोट मुश्किल हैं
मेरे साकी ने दिया हैं जब से
हाथ में जाम बहोट मुश्किल हैं

Trivia about the song Mere Saaki Ne by Kumar Sanu

Who composed the song “Mere Saaki Ne” by Kumar Sanu?
The song “Mere Saaki Ne” by Kumar Sanu was composed by Pandit K. Razdan, Jeetu, Tapan.

Most popular songs of Kumar Sanu

Other artists of Film score