Phool Jaisi Muskaan

Sameer

फूल जैसी मुस्कान तेरी तू बनेगा पहचान मेरी(आ आ आ)
फूल जैसी मुस्कान तेरी तू बनेगा पहचान मेरी(आ आ आ)
अंबर के तारो को धरती पे लाना है
राजा इस दुनिया का बनके दिखाना है
मा की दुआ है फूले फले तू सच्चाईयो के रस्ते चले तू
फूल जैसी मुस्कान तेरी तू बनेगा पहचान मेरी(आ आ आ)

चंदा रे चंदा रे चंदा रे
चंदा रे चंदा रे चंदा रे

तू ऐसा चाँद मुन्ना जिसमे कोई दाग नही
तेरी बोलियो सा जैसा कोई राग नही
मेरी पलको मे बसा है मेरी आँखो मे है तू
तू है मेरा जीवन मेरी सांसो मे है तू
मा की दुआ है फूले फले तू सच्चाईयो के रस्ते चले तू
फूल जैसी मुस्कान तेरी तू बनेगा पहचान मेरी(आ आ आ)
फूल जैसी मुस्कान तेरी तू बनेगा पहचान मेरी(आ आ आ)

ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला

प प प म म रे रे रे सा सा
नि नि नि सा सा सा

तेरी उंगली थाम के ही चलना सीखा है माँ
तेरा नाम आया जब खोली ये जूबा
ये मेरी जिंदगी है तेरी पूजा के लिए
जलते ही रहेंगे तेरी ममता के दिए
अब तो लगाले मुझको गले तू मुझको छुपा ले आचल तले तू

फूल जैसी मुस्कान तेरी तू बनेगा पहचान मेरी(आ आ आ)
फूल जैसी मुस्कान तेरी तू बनेगा पहचान मेरी(आ आ आ)
अंबर के तारो को धरती पे लाना है
राजा इस दुनिया का बनके दिखना है
माँ की दुआ है फूले फले तू सच्चाईयो के रस्ते चले तू
फूल जैसी मुस्कान तेरी तू बनेगा पहचान मेरी(आ आ आ)

Trivia about the song Phool Jaisi Muskaan by Kumar Sanu

Who composed the song “Phool Jaisi Muskaan” by Kumar Sanu?
The song “Phool Jaisi Muskaan” by Kumar Sanu was composed by Sameer.

Most popular songs of Kumar Sanu

Other artists of Film score