Titli Ke Pankho
आ आ आ आ
आ आ आ आ
आ आ आ आ
तितली के पँखो जैसी, शबनम के मोती जैसी
नाज़ुक हैं राह-ए-वफ़ा
तितली के पँखो जैसी, शबनम के मोती जैसी
नाज़ुक हैं राह-ए-वफ़ा
मेरे दिल मे ही रहना, मुझे दिल मे ही रखना
तितली के पँखो जैसी, शबनम के मोती जैसी
नाज़ुक हैं राह-ए-वफ़ा
मेरे दिल मे ही रहना, मुझे दिल मे ही रखना
आ आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ आ
काँटे हैं गुल मे फिर भी
खुश्बू ना साथ छोड़े
सूरज मे आग हैं पर
किराने ना मूह को मोड
काँटे हैं गुल मे फिर भी (काँटे हैं गुल मे फिर भी)
खुश्बू ना साथ छोड़े (खुश्बू ना साथ छोड़े)
सूरज मे आग हैं पर (सूरज मे आग हैं पर)
किराने ना मूह को मोड (किराने ना मूह को मोड)
चाहत के दर्दो ग़म खुशियो से हैं ना कम
सच है यही सजना
मेरे दिल मे ही रहना मुझे दिल मे ही रखना
तितली के पँखो जैसी, शबनम के मोती जैसी
नाज़ुक हैं राह-ए-वफ़ा
मेरे दिल मे ही रहना, मुझे दिल मे ही रखना (हे हे हे हो हो हो)
हम्म हम्म हम्म हम्म
हम्म हम्म हम्म हम्म
हम प्यार मे ना लेंगे
कसमे ना कोई वादा
मुझे तुमपे है भरोसा
अपने से भी ज़्यादा
हम प्यार मे ना लेंगे
कसमे ना कोई वादा
मुझे तुमपे है भरोसा
अपने से भी ज़्यादा
जितना यकी हैं रब पर, उतनी यकी हैं तुझ पर
रब से नही तू जुदा
मेरे दिल मे ही रहना
मुझे दिल मे ही रखना
तितली के पँखो जैसी
शबनम के मोती जैसी
नाज़ुक हैं राह-ए-वफ़ा
तितली के पँखो जैसी, शबनम के मोती जैसी
नाज़ुक हैं राह-ए-वफ़ा
मेरे दिल मे ही रहना, मुझे दिल मे ही रखना
मेरे दिल मे ही रहना, मुझे दिल मे ही रखना
मेरे दिल मे ही रहना, मुझे दिल मे ही रखना
मेरे दिल मे ही रहना, मुझे दिल मे ही रखना