Aaj Hamare Dil Mein [Jhankar Beats]

RAAM LAXMAN, RAVINDER RAWAL

आज हमारे दिल में
आज हमारे दिल में अजब ये उलझन है
गाने बैठे गाना सामने समधन है
हम कुछ आज सुनायें ये उनका भी मन है
गाने बैठे गाना सामने समधन है

कानो की बालियाँ चाँद सूरज लगे
हो कानो की बालियाँ चाँद सूरज लगे
ये बनारस की साड़ी खूब सजे
राज़ की बात बतायें
हा राज़ की बात बतायें समधीजी घायल हैं
आज भी जब समधन की खनकती पायल है
हा राज़ की बात बतायें समधीजी घायल हैं
आज भी जब समधन की खनकती पायल है

होंठों की ये हँसी आँखों की ये हया
हम्म होंठों की ये हँसी आँखों की ये हया
इतनी मासूम तो होती है बस दुआ
राज़ की बात बतायें
हा राज़ की बात बतायें समधी खुश क़िसमत है
लक्ष्मी है समधन जी जिनसे घर जन्नत है
हा राज़ की बात बतायें समधी खुश क़िसमत है
लक्ष्मी है समधन जी जिनसे घर जन्नत है

आज हमारे दिल में अजब ये उलझन है
सामने समधीजी गा रही समधन है
हमको जो है निभाना वो नाज़ुक बन्धन है
सामने समधीजी गा रही समधन है

मेरी छाया है जो आपके घर चली
मेरी छाया है जो आपके घर चली
सपना बन के मेरी पलकों में है पली
राज़ की बात बतायें
ओ राज़ की बात बतायें ये पूँजी जीवन की
शोभा आज से है ये आपके आँगन की
राज़ की बात बतायें ये पूँजी जीवन की
शोभा आज से है ये आपके आँगन की
राज़ की बात बतायें ये पूँजी जीवन की
शोभा आज से है ये आपके आँगन की

Trivia about the song Aaj Hamare Dil Mein [Jhankar Beats] by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Aaj Hamare Dil Mein [Jhankar Beats]” by Lata Mangeshkar?
The song “Aaj Hamare Dil Mein [Jhankar Beats]” by Lata Mangeshkar was composed by RAAM LAXMAN, RAVINDER RAWAL.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score