Aaja Shaam Hone Aaee [Jhankar Beats]

Raamlaxman, Dev Kohli

आजा, शाम होने आई
मौसम ने ली अंगड़ाई
आजा, शाम होने आई
मौसम ने ली अंगड़ाई
तो किस बात की है लड़ाई
तू चल, मैं आई (oh, no)
तू चल, मैं आई
आजा, शाम होने आई
मौसम ने ली अंगड़ाई
तो किस बात की है लड़ाई
तू चल, मैं आई (no, no)
तू चल, मैं आई

वजह क्या है देखो ज़रा तुम खड़ी
गुज़र जाए ना प्रेम की ये घड़ी
वजह क्या है देखो ज़रा तुम खड़ी
गुज़र जाए ना प्रेम की ये घड़ी
आती हूँ, थोड़ा सा धीरज धरो (हाँ)
लगा दूँगी मैं प्रेम की फिर झड़ी
हो, उतनी ही दूर है तू
जितनी क़रीब है
तेरे-मेरे प्यार का क़िस्सा अजीब है
धत तेरी की
अब तो जान पे बन आई
ये है प्यार की गहराई
अब तो जान पे बन आई
ये है प्यार की गहराई
तो किस बात की है लड़ाई
तू चल, मैं आई (my God)
तू चल, मैं आई (come soon,यार)

बहुत हो चुकी है तेरी दिल्लगी
चली आओ अब, शाम ढलने लगी
Hey, बहुत हो चुकी है तेरी दिल्लगी
चली आओ अब, शाम ढलने लगी
मेरे दिल में कितनी उमंगें भरी
तुम्हें मैं बताती हूँ आकर अभी
Aha, मेरा जादू चल गया
तेरा चेहरा खिल गया
पीछे-पीछे मैं चली, आगे-आगे तू चला
धत तेरी की
तो कर दो सबको तुम goodbye
मैंने प्यार किया, मैं आई
कर दो सबको तुम goodbye
मैंने प्यार किया, मैं आई
हाँ, तो किस बात की है लड़ाई
तू चल, मैं आई (make it fast)
तू चल, मैं आई (oh, come on)

Trivia about the song Aaja Shaam Hone Aaee [Jhankar Beats] by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Aaja Shaam Hone Aaee [Jhankar Beats]” by Lata Mangeshkar?
The song “Aaja Shaam Hone Aaee [Jhankar Beats]” by Lata Mangeshkar was composed by Raamlaxman, Dev Kohli.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score