Aate Jaate Hanste Gaate [Lofi]

DEV KOHLI, RAAM N LAXMAN, Raamlaxman

आते जाते हँसते गाते
सोचा था मैं ने मन में कई बार
वो पहली नज़र हलका सा असर
करता है क्यों इस दिल को बेक़रार
रुक के चलना चल के रुकना
ना जाने तुम्हें है किस का इंतज़ार
तेरा वो यकीं कहीं मैं तो नहीं
लगता है यही क्यों मुझको बार बार
यही सच है शायद मैंने प्यार किया
हाँ हाँ तुमसे मैंने प्यार किया

आते जाते हँसते गाते
सोचा था मैं ने मन में कई बार
होंठों की कली कुछ और खिली
ये दिल पे हुआ है किसका इख़्तियार
तुम कौन हो बतला तो दो
क्यों करने लगी मैं तुमपे ऐतबार
खामोश रहूँ या मैं कह दूँ
या कर लूँ मैं चुपके से ये स्वीकार
यही सच है शायद मैंने प्यार किया
हाँ हाँ तुमसे मैंने प्यार किया

Trivia about the song Aate Jaate Hanste Gaate [Lofi] by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Aate Jaate Hanste Gaate [Lofi]” by Lata Mangeshkar?
The song “Aate Jaate Hanste Gaate [Lofi]” by Lata Mangeshkar was composed by DEV KOHLI, RAAM N LAXMAN, Raamlaxman.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score