Aawaz Do Humko [Lofi]

ANAND BAKSHI, UTTAM SINGH

आवाज़ दो हमको
आवाज़ दो हमको हम खो गए
कब नींद से जागे कब सो गए
मर जायेंगे हम अगर दूर तुम से हो गए
आवाज़ दो हमको हम खो गए
कब नींद से जागे कब सो गए
मर जायेंगे हम अगर दूर तुम से हो गए
आवाज़ दो हमको हम खो गए

तुम से निगाहें चार करने लगे
हम ज़िन्दगी से प्यार करने लगे
डरते ना थे मौत से अब मगर डरने लगे
आवाज़ दो हमको हम खो गए
कब नींद से जागे कब सो गए
मर जायेंगे हम अगर दूर तुम से हो गए
आवाज़ दो हमको हम खो गए
सावन की इस पहली बरसात में
सब देख ले सपनें एक रात में
कट जाए ना ज़िन्दगी एक ही मुलाकात में
आवाज़ दो हमको हम खो गए
कब नींद से जागे कब सो गए

Trivia about the song Aawaz Do Humko [Lofi] by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Aawaz Do Humko [Lofi]” by Lata Mangeshkar?
The song “Aawaz Do Humko [Lofi]” by Lata Mangeshkar was composed by ANAND BAKSHI, UTTAM SINGH.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score