Aaye Woh Phoolon Ke Rath Par

INDEEWAR, LAXMIKANT PYARELAL

आये वह फूलों के रथ पर
पड़ी रहूँ मैं पिया के पथ पर
आये वह फूलों के रथ पर
पड़ी रहूँ मैं पिया के पथ पर
मैं ही मन्न में आग लगाओ
दूर खड़ी शर्माओ मैं
आये वह फूलों के रथ पर
पड़ी रहूँ मैं पिया के पथ पर
आये वह फूलों के रथ पर

तुझी से ज्योत जले जीवन की
एक ही अभिलाषा है मन की
तुझी से ज्योत जले जीवन की
तुझी से मिलान हो चाहे
मिलन की रात को मर्र जाऊ मैं
आये वह फूलों के रथ पर
पड़ी रहूँ मैं पिया के पथ पर
आये वह फूलों के रथ पर

महंगे नहीं तुम सबके बदले ले लू
तुम्हे मैं तोह रब के बदले
महंगे नहीं तुम सबके बदले ले लू
तुम्हे मैं तोह रब के बदले
तुम अनमोल तुम्हे क्या देकर
प्रेम क्या मोल चुकाओ मैं
आये वह फूलों के रथ पर

जल जायँगी पि की लगन में
जल जायँगी पि की लगन में
जैसे चकोरी चंदा की ऑंगन में
राख मले जब मेरा जोगी
अंग से लग जाओ मैं
आये वह फूलों के रथ पर
पड़ी रहूँ मैं पिया के पथ पर
मैं ही मन्न में आग लगाओ
दूर खड़ी शर्माओ मैं
आये वह फूलों के रथ पर
पड़ी रहूँ मैं पिया के पथ पर
आये वह फूलों के रथ पर

Trivia about the song Aaye Woh Phoolon Ke Rath Par by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Aaye Woh Phoolon Ke Rath Par” by Lata Mangeshkar?
The song “Aaye Woh Phoolon Ke Rath Par” by Lata Mangeshkar was composed by INDEEWAR, LAXMIKANT PYARELAL.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score