Aayegi Woh Aayegi Daudi Chali Aayegi

Maya Govind

आएगी वो आएगी दौड़ी चली आएगी
सुन कर मेरी आवाज़ आएगी
आएगी वो आएगी दौड़ी चली आएगी
सुन कर मेरी आवाज़ आएगी
तोड़ के दीवारे गली चॉबारे
देखेंगे सारे बहो में आएगी
आएगी वो आएगी दौड़ी चली आएगी
सुन कर मेरी आवाज़ आएगी

तुझे रोक पाए भला किसमे दम है
चली आ चली आ मेरी कसम है
तुझे रोक पाए भला किसमे दम है
चली आ चली आ मेरी कसम है
मैं जनता हू पहचानता हू
तुझे मौत भी अब रोक ना पाएगी
आएगी वो आएगी दौड़ी चली आएगी
सुन कर मेरी आवाज़ आएगी

आज तुझे मैं ले जाऊंगा जान ये अपनी दे जाऊंगा
आज तुझे मैं ले जाऊंगा जान ये अपनी दे जाऊंगा
किस्मत फूटे या जाग रूठे
या जान जाएगी या जान आएगी
आएगी वो आएगी दौड़ी चली आएगी
सुन कर मेरी आवाज़ आएगी

आई लो आई हो आई लो आई
तुमने पुकारा मैं चली आई
आउंगी मैं आउंगी दौड़ी चली आउंगी
सुन कर तेरी आवाज़ आउंगी
आउंगी मैं आउंगी
दौड़ी चली आउंगी
सुन कर तेरी आवाज़ आउंगी

लोग जहर भी पी जाते है
प्यार में मर के जी जाते है
लोग जहर भी पी जाते है
प्यार में मर के जी जाते है
प्यार का वादा मैं भी निभाऊंगी
मिटना पड़ा तो मिट के दिखाउंगी
आउंगी मैं आउंगी
लाला लाला ला ला ला लाला लाला ला ला ला
लाला लाला ला ला ला लाला लाला ला ला ला

Trivia about the song Aayegi Woh Aayegi Daudi Chali Aayegi by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Aayegi Woh Aayegi Daudi Chali Aayegi” by Lata Mangeshkar?
The song “Aayegi Woh Aayegi Daudi Chali Aayegi” by Lata Mangeshkar was composed by Maya Govind.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score