Ab To Hai Tumse Har Khushi Apni [Lofi 1]

MAJROOH SULTANPURI, S.D. BURMAN

अब तो है तुमसे हर खुशी अपनी
अब तो है तुमसे हर खुशी अपनी
तुमपे मरना है ज़िंदगी अपनी ओ ओ अब तो है तुमसे हर खुशी अपनी
जब हो गया तुमपे ये दिल दीवाना
जब हो गया तुमपे ये दिल दीवाना
फिर चाहे जो भी कहे हमको ज़माना
कोई बनाये बातें चाहे अब जितनी
ओ ओ अब तो है तुमसे हर खुशी अपनी
तुमपे मरना है ज़िंदगी अपनी
ओ ओ अब तो है तुमसे हर खुशी अपनी
तेरे प्यार में बदनाम दूर दूर हो गये
तेरे प्यार में बदनाम दूर दूर हो गये
तेरे साथ हम भी सनम मश्हूर हो गये
देखो कहाँ ले जाये बेखुदी अपनी
ओ ओ अब तो है तुमसे हर खुशी अपनी
तुमपे मरना है ज़िंदगी अपनी
ओ ओ अब तो है तुमसे हर खुशी अपनी

Trivia about the song Ab To Hai Tumse Har Khushi Apni [Lofi 1] by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Ab To Hai Tumse Har Khushi Apni [Lofi 1]” by Lata Mangeshkar?
The song “Ab To Hai Tumse Har Khushi Apni [Lofi 1]” by Lata Mangeshkar was composed by MAJROOH SULTANPURI, S.D. BURMAN.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score