Ae Meri Zindagi Tu Nahin Ajnabi With Dialogue

Chitragupta, Rajinder Krishnan

ऐ मेरी जिंदगी तू नहीं अजनबी
तुझको देखा है पहले कभी
ऐ मेरी जिंदगी तू नहीं अजनबी
तुझको देखा है पहले कभी

ऐ मेरे हमसफ़र मुझको पहचान ले
मैं वो ही हूं वो ही हूं
ऐ मेरे हमसफ़र मुझे पहचान ले
मैं वो ही हूं वो ही हूं वही

तू मेरे साथ रहकर भी क्यों दूर है
इसलिए की तुझे खुद ये मंज़ूर है
तू मेरे साथ रहकर भी क्यों दूर है
इसलिए की तुझे खुद ये मंज़ूर है
मैं तेरे पास हूं मैं तेरे पास थी
मैं वो ही हूं वो ही हूं वही
ऐ मेरी जिंदगी तू नहीं अजनबी
तुझको देखा है पहले कभी
ऐ मेरे हमसफ़र मुझको पहचान ले
मैं वो ही हूं वो ही हूं वही

दिल में पड़ती तो हैं तेरी परछाईया
दूर होती नहीं फिर भी तनहाईया
दिल में पड़ती तो हैं तेरी परछाईया
दूर होती नहीं फिर भी तनहाईया

दिल के आईने में झाँक कर देख ले
मैं वो ही हूं वो ही हूं वही
ऐ मेरी जिंदगी तू नहीं अजनबी
तुझको देखा है पहले कभी
ऐ मेरे हमसफ़र मुझको पहचान ले
मैं वो ही हूं वो ही हूं वही

तू वो ही है जो मेरे खयालों में थी
मैं वो मदीरा हूं जो तेरे प्यालों में थी
तू वो ही है जो मेरे खयालों में थी
मैं वो मदीरा हूं जो तेरे प्यालों में थी
कौन हूं क्या हूं मैं अब तो पहचान ले
मैं वो ही हूं वो ही हूं वही
ऐ मेरी जिंदगी तू नहीं अजनबी
तुझको देखा है पहले कभी
ऐ मेरे हमसफ़र मुझको पहचान ले
मैं वो ही हूं वो ही हूं वही

Trivia about the song Ae Meri Zindagi Tu Nahin Ajnabi With Dialogue by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Ae Meri Zindagi Tu Nahin Ajnabi With Dialogue” by Lata Mangeshkar?
The song “Ae Meri Zindagi Tu Nahin Ajnabi With Dialogue” by Lata Mangeshkar was composed by Chitragupta, Rajinder Krishnan.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score