Ae Ri Jane Na Doongi

Roshan, Sahir Ludhianvi

आली ए री
रोको ना कोई
करने दो मुझको मनमानी
आज मेरे घर आए प्रीतम
जिनके लिए सब नगरी छानी
आज कोई बंधन ना भाए
आज है खुल खेलन की ठानी

ए री जाने न दूँगी
ए री जाने न दूँगी
मैं तो अपने रसिक को नैनों में रख लूँगी
पलकें मूँद-मूँद
ए री जाने न दूँगी
ए री जाने न दूँगी

अलकों में कुंडल डालो और देह सुगंध रचाओ
जो देखे मोहित हो जाये, ऐसा रूप सजाओ
आज सखी
ध प म रे प, म प ध नि ध, प ध प प सां
रे सा ध, प रे
आज सखी पी डालूँगी
मैं दर्शन-जल की बूँद-बूँद
ए री जाने न दूँगी
ए री जाने न दूँगी

मधुर मिलन की दुर्लभ बेला, यूँ ही बीत न जाये
ऐसी रैन जो व्यर्थ गँवाए, जीवन भर पछताये
सेज सजाओ
ध प म रे प, म प ध नि ध, प ध प प सां
रे सा ध, प रे
आ सेज सजाओ मेरे साजन की
ले आओ कलियाँ गूँद-गूँद
ए री जाने न दूँगी
ए री जाने न दूँगी
मैं तो अपने रसिक को नैनों में रख लूँगी
पलकें मूँद-मूँद
ए री जाने न दूँगी
ए री जाने न दूँगी

Trivia about the song Ae Ri Jane Na Doongi by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Ae Ri Jane Na Doongi” by Lata Mangeshkar?
The song “Ae Ri Jane Na Doongi” by Lata Mangeshkar was composed by Roshan, Sahir Ludhianvi.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score