Aisi Hi Agar Marzi Hai Teri

SHAILENDRA, Shankar-Jaikishan

ऐसी ही अगर मर्ज़ी है तेरी
अरमानो में आग लगा देंगे
हम अपना आप मिटा देंगे
ऐसी ही अगर मर्ज़ी है तेरी
तेरे प्यार में जान गवा देंगे
तेरे प्यार में जान गवा देंगे

उनमें से नहीं हम ए हमदम
है जिनके लबो पर झूठी कसम
इस दिन में बसे हो तुम ही तुम
इस दिन में बसे हो तुम ही तुम
हम चीर के दिल दिखला देंगे
हम चीर के दिल दिखला देंगे
ऐसी ही अगर मर्ज़ी है तेरी
तेरे प्यार में जान गवा देंगे
तेरे प्यार में जान गवा देंगे
तेरे प्यार में जान गवा देंगे

किस्मत ही हमारी ऐसी थी
जो मीट के बानी और बन के मिति
उम्मीद के झूठे मोती को
उम्मीद के झूठे मोती को
हम अश्क बनाके बहा देंगे
हम अश्क बनाके बहा देंगे
ऐसी ही अगर मर्ज़ी है तेरी
तेरे प्यार में जान गवा देंगे
तेरे प्यार में जान गवा देंगे
तेरे प्यार में जान गवा देंगे
तेरे प्यार में जान गवा देंगे

Trivia about the song Aisi Hi Agar Marzi Hai Teri by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Aisi Hi Agar Marzi Hai Teri” by Lata Mangeshkar?
The song “Aisi Hi Agar Marzi Hai Teri” by Lata Mangeshkar was composed by SHAILENDRA, Shankar-Jaikishan.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score