Ajnabi Kaun Ho Tum

Fazli Nida, Kamal Joshi, Usha Khanna

अजनबी कौन हो तुम जबसे तुम्हें देखा है
सारी दुनिया मेरी आँखों में सिमट आई है
अजनबी कौन हो तुम जबसे तुम्हें देखा है
सारी दुनिया मेरी आँखों में सिमट आई है
अजनबी कौन हो तुम

तुम तो हर गीत में शामिल थे तरन्नुम बनके
तुम मिले हो मुझे फूलों का तबस्सुम बनके
ऐसा लगता है के बरसों से शमा आज आई है
अजनबी कौन हो तुम जबसे तुम्हें देखा है
सारी दुनिया मेरी आँखों में सिमट आई है
अजनबी कौन हो तुम

ख़्वाब का रँग हक़ीक़त में नज़र आया है
दिल में धड़कन की तरह कोई उतर आया है
आज हर साँस में शहनाइयों सी लहराई है
अजनबी कौन हो तुम जबसे तुम्हें देखा है
सारी दुनिया मेरी आँखों में सिमट आई है
अजनबी कौन हो तुम

कोई आहट सी अंधेरों में चमक जाती है
रात आती है तो तनहाई महक जाती है
तुम मिले हो या मोहब्बत ने ग़ज़ल गाई है
अजनबी कौन हो तुम जबसे तुम्हें देखा है
सारी दुनिया मेरी आँखों में सिमट आई है
अजनबी कौन हो तुम

Trivia about the song Ajnabi Kaun Ho Tum by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Ajnabi Kaun Ho Tum” by Lata Mangeshkar?
The song “Ajnabi Kaun Ho Tum” by Lata Mangeshkar was composed by Fazli Nida, Kamal Joshi, Usha Khanna.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score