Ankhon Ka Tara Pranon Se Pyara
आँखों का तारा प्राणों से प्यारा
जुग जुग जिये मेरा लाल रे
मेरी उमरिया मिल जाये तुझको
जीता रहे सौ साल रे
आँखों का तारा प्राणों से प्यारा
पहले बरस मेरा नन्हा सा राजा
कूँ कूँ मूँ मूँ बोले
दूजे बरस बोले रोटी को लोटी
मैय्या का दिल डोले रे
माँगे खिलौने गाड़ी घोड़े
जबके लगे तीजा साल रे
आँखों का तारा प्राणों से प्यारा
चौथे बरस खेले गिल्ली डण्डा
पैसे माँ से माँगे रे
नटखट राजा माँ को सताये
माँ पीछे वो आगे रे
हो ओ ओ ओ
पाठशाला बाबू बनकर
जाये मेरा लाल रे
आँखों का तारा प्राणों से प्यारा
खुशियों की किरणें फैलाये जग में
पूनम का चंदा हमारा रे
बोले बाबुल ला दे दुल्हनिया
बेटा जवाहर हमारा रे
ओ मेरी मैय्या लाल दुशाला
बेटा चला ससुराल रे
आँखों का तारा प्राणों से प्यारा