Aram Ke The Sathi

Arzoo Lakhnavi

भरोसा कर ना दौलत पर
ना सूरत पर ना चाहत पर
ये दुनिया है सदा
रहती नही जो एक हालत पर
आराम के थे साथी क्या
क्या जब वक़्त पड़ा तो कोई नही
सब दोस्त है अपने मतलब के
दुनिया में किसी का कोई नही
दुनिया में किसी का कोई नही

कल चलते थे जो इशारो पर
कल चलते थे जो इशारो पर
अब मिलती नही है उनकी नज़र
अब मिलती नही है उनकी नज़र
या चाहनेवाले लाखो
थे या पुचचनेवाला कोई नही
आराम के थे साथी क्या
क्या जब वक़्त पड़ा तो कोई नही
जब वक़्त पड़ा तो कोई नही

जैसा की है मुझ पर वक़्त पड़ा
जैसा की है मुझ पर वक़्त पड़ा
ऐसा ना कोई बेबस होगा
ऐसा ना कोई बेबस होगा
जीने को सहारा कोई नही
मरने को बहाना कोई नही
आराम के थे साथी क्या
क्या जब वक़्त पड़ा तो कोई नही
जब वक़्त पड़ा तो कोई नही

Trivia about the song Aram Ke The Sathi by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Aram Ke The Sathi” by Lata Mangeshkar?
The song “Aram Ke The Sathi” by Lata Mangeshkar was composed by Arzoo Lakhnavi.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score