Atthara Baras Ki Tu Hone Ko
अठारह बरस की तू होने को आई रे
अठारह बरस की तू होने को आई रे
कौन पूछेगा जतन कुछ कर ले
साजन कर ले जतन कुछ कर ले
खाली बातो से तेरी
बात ना बनेगी राजा
खाली बातो से तेरी
बात ना बनेगी राजा
हम से न होगा मिलन कुछ कर ले
कुछ कर ले जतन कुछ कर ले
मेरे घुँघरू सलामत
हज़ारो क़दरदान है
मेरे घुँघरू सलामत
हज़ारो क़दरदान है
एक तू ही नहीं दिल में दिल
में लाखो मेहमान है
लाखो मेहमान है
लेकिन कब तक नाचेगी
कभी तो थकेंगा
जतन कुछ कर ले
कुछ कर ले जतन कुछ कर ले
हो कर लें हम से
मोहब्बत मोहब्बत मोहब्बत
कर लें हम से मोहब्बत
गुज़ार ना जाएं घड़ियाँ
टूटती है पायल तो
बनती है हथकड़ियाँ
हाय टूटती है पायल तो
बनती है हथकड़ियाँ
मैं हथकड़ियाँ पहनूँगी
मैं हथकड़ियाँ पहनूँगी
न पहनूँगी तेरे कगन
कुछ कर ले कुछ कर ले
जतन कुछ कर ले
अठारह बरस की
तू होने को आई रे
अठारह बरस की
तू होने को आई रे
कौन पूछेगा आ आ आ आ
जतन कुछ कर ले
हम से न होगा आ आ आ आ
मिलन कुछ कर ले
कुछ कर ले जतन कुछ कर ले