Babul Tere Bagan Di Main Bulbul
जा बिटिया रबाब ले आ
नहीं बापू तुम्हारी तबियत ठीक नहीं है
तुम्हे आराम करना चाहिए
इसीलिए तो कह रहा हु बेटी
तू गाएगी और मै सुनते सुनते आराम से सो जाऊंगा
अच्छा बापू
बाबुल तेरे बागां दी मैं बुलबुल
बाबुल तेरे बागां दी मैं बुलबुल
बाबुल तेरे बागां दी मैं बुलबुल
तुझे कौन सा गीत सुनाऊ
मैं रोऊँ या मुस्काउ
मैं रोऊँ या मुस्काउ
हो मैं रोऊँ या मुस्काउ
बाबुल तेरे बागां दी मैं बुलबुल
तुझे कौन सा गीत सुनौउन
मैं रोऊँ या मुस्काउ
मैं रोऊँ या मुस्काउ
हो मैं रोऊँ या मुस्काउ
तेरे बिना कोई मेरी कदर ना जाने
लोग दीवाने लोग दीवाने
तेरे बिना कोई मेरी कदर ना जाने
लोग दीवाने लोग दीवाने
बेगाने सब अंजाने
किसे मन की बात बताऊ
मैं रोऊँ या मुस्काउ
हो मैं रोऊँ या मुस्काउ
याद नही भूल गई
मुझे प्यारी प्यारी सूरत तेरी
हो मूरत तेरी
याद नही भूल गई
मुझे प्यारी प्यारी सूरत तेरी
हो मूरत तेरी
युग बीते तुझे देखे
मैं कैसे तस्वीर बनाऊ
मैं रोऊँ या मुस्काउ
हो मैं रोऊँ या मुस्काउ
डोली नही तो ना सही
मुझे आरती में तू बिठलाना
हो फिर तू जाना
डोली नही तो ना सही
मुझे आरती में तू बिठलाना
हो फिर तू जाना
सो जाना मत खो जाना
सो जाना मत खो जाना
रो रो के लोरी गाऊ
मैं रोऊँ या मुस्काउ
हो मैं रोऊँ या मुस्काउ
बाबुल तेरे बागां दी मैं बुलबुल
बाबुल तेरे बागां दी मैं बुलबुल
तुझे कौन सा गीत सुनाऊ
मैं रोऊँ या मुस्काउ
मैं रोऊँ या मुस्काउ
हो मैं रोऊँ या मुस्काउ