Bach Gaye Hum Dono Hanste Hanste

Madan Mohan, Rajinder Krishnan

हो हा हा हा हा
ऐ बच गए
हाँ बच गए
हम दोनों फंसते फंसते (हम दोनों फंसते फंसते)
हम भी चले और तुम भी चलो (हम भी चले और तुम भी चलो)
अब अपने अपने रस्ते
तेरा मेरा चाचा जिंदाबाद (तेरा मेरा चाचा जिंदाबाद)
तेरा मेरा चाचा जिंदाबाद (तेरा मेरा चाचा जिंदाबाद )
बच गए हाँ बच गए
हम दोनों फंसते फंसते
हम भी चले और तुम भी चलो (हम भी चले और तुम भी चलो)
चलो अब अपने अपने रास्ते (चलो अब अपने अपने रास्ते)
तेरा मेरा चाचा जिंदाबाद (तेरा मेरा चाचा जिंदाबाद)
तेरा मेरा चाचा जिंदाबाद (तेरा मेरा चाचा जिंदाबाद)
बच गए (बच गए)

मैं गवालन प्रेम नगर की
प्रीत है मेरी पूजा
मैं गवालन प्रेम नगर की
प्रीत है मेरी पूजा

मैं नहीं हूँ तेरा कन्हैया
ढूँढ ले कोई दूजा
ढूँढ ले कोई दूजा
अरे तरबूजा खरबूजा
जिसकी करती रहना पूजा
तेरी जैसी तो हमको नहीं चाल से
तेरी जैसी तो साणु नयों चलती
बच गए

हाँ बच गए (हाँ बच गए)
हम दोनों फंसते फंसते (हम दोनों फंसते फंसते)
हम भी चले और तुम भी चलो (हम भी चले और तुम भी चलो)
अब अपने अपने रस्ते
तेरा मेरा
चाचा जिन्दबाद
तेरा मेरा
चाचा जिंदाबाद
हे बच गए (हे बच गए)

मेरा राग यमन कल्याण
और मेरी विदेशी तान तान तान
मेरा राग यमन कल्याण
ओ दर तानि ताड़े दे दे ताना डेरेना
ओ दर तानि ताड़े दे दे ताना डेरेना
दिर दिर तानि दिर तानि ता डेरेना
दिर दिर तानि दिर तानि ता डेरेना
ओ दर तानि ता द प् ओ दर तानि
प नी रे ओ दर तानि ता न दे रे न

ही ऋ प् प् प् हीबा
ओ होबा बाबा होबा
ऋ प् प् प् हुबाबा
ऋ प् प् प् हुबाबा
ऋबाबा ऋबाबा
हे बा बाबा होबा
Chocolate मैं खाता हूँ
और तू खाती है पान
फंस जाती जो कहीं सुपारी
निकल ही जाती जान
जो न कट्टा अपना पत्ता
कहाँ से लाता चूना कत्था
बैठा रहता तोड़ के मत्था

धाटीकीत धाटीकीत तून कट्टा
तून कट्टा तून कट्टा तून कट्टा
चलो छूटे जी इस जंजाल से

चलो छूटे जी इस जंजाल से (चलो छूटे जी इस जंजाल से)
हे बच गए (हे बच गए)
हाँ बच गए (हाँ बच गए)
हम दोनों फंसते फंसते (हम दोनों फंसते फंसते)
हम भी चले और तुम भी चलो (हम भी चले और तुम भी चलो)
अब अपने अपने रस्ते (अब अपने अपने रास्ते)
तेरा मेरा
चाचा जिन्दबाद
तेरा मेरा
चाचा जिन्दबाद
हे बच गए (हे बच गए)

आ गया जी अब दो रस्ता
घडी बिछड़ने की आई
आ गया जी अब दो रस्ता
घडी बिछड़ने की आई

तुम उधर खुश हम इधर खुश
अच्छा जी अच्छा goodbye
Wish me good luck

राम भली करे
Thank you very much
तेरी भी सुनि भरे

कभी हमारे घर भी आना
साथ में अपने उनको लाना
अपने बच्चों को भी लाना
चाय वाय पीकर जाना
सोडा है lemon है
दाल है चिवडा है
पूरी है भाजी है
गरमा गरम भजिया है
बढ़िया खाले करारी गज़क
रामा बढ़िया खाले करारी

बस बस

अपने बच्चों को भी लाना
चाय वाय पीकर जाना
कभी हफ्ते महीने या साल से
कभी हफ्ते महीने या साल से
हे बच गए

हाँ बच गए

हम दोनों फंसते फंसते
हम भी चले और तुम भी चलो
अब अपने अपने रस्ते
तेरा मेरा चाचा जिंदाबाद (तेरा मेरा चाचा जिंदाबाद)
तेरा मेरा चाचा जिंदाबाद (तेरा मेरा चाचा जिंदाबाद)
बच गए
हो हां हां हां आ आ आ

Trivia about the song Bach Gaye Hum Dono Hanste Hanste by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Bach Gaye Hum Dono Hanste Hanste” by Lata Mangeshkar?
The song “Bach Gaye Hum Dono Hanste Hanste” by Lata Mangeshkar was composed by Madan Mohan, Rajinder Krishnan.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score