Bada Zulm Dekha

Shailendra

ज़ुल्म है

ये दुनिया बनाई है किस बेरहम ने
ये दुनिया बनाई है किस बेरहम ने
बड़ा ज़ुल्म देखा जमाने मे हमने
बड़ा ज़ुल्म देखा जमाने मे हमने
ये दुनिया बनाई है किस बेरहम ने
ये दुनिया बनाई है किस बेरहम ने
बड़ा ज़ुल्म देखा जमाने मे हमने
बड़ा ज़ुल्म देखा जमाने मे हमने

अमीरो ने दौलत से चाहत खरीदी
ग़रीबो की मासूम किस्मत खरीदी
ओ इंसान सब जान कर भी तु चुप है
ओ इंसान सब जान कर भी तु चुप है
तुझे बाँध रखा है किस के भरम ने
बड़ा ज़ुल्म देखा जमाने मे हमने

अरे आस्मा चुप है क्यूँ बोल कुछ तो
रेहम के समंदर अरे डोल कुछ तो
है किस हाल मे देखले तेरी दुनिया
है किस हाल मे देखले तेरी दुनिया
है किस हाल मे देखले तेरी दुनिया
ये क्या कर दिया तेरे रेहमो करम ने
बड़ा ज़ुल्म देखा जमाने मे हमने

बदलते है मौसम तो बदलेगी दुनिया
जहाँ को बदल कर ही दम लेगी दुनिया
सितारों से उँची है हस्ती हमारी
सितारों से उँची है हस्ती हमारी
नई जान डाली उम्मीदों के गम ने
बड़ा ज़ुल्म देखा जमाने मे हमने
बड़ा ज़ुल्म देखा जमाने मे हमने

Trivia about the song Bada Zulm Dekha by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Bada Zulm Dekha” by Lata Mangeshkar?
The song “Bada Zulm Dekha” by Lata Mangeshkar was composed by Shailendra.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score