Badle Badle Mere Sarkar

Ravi, Shakeel Badayuni

बदले बदले मेरे सरकार नज़र आते हैं
बदले बदले मेरे सरकार नज़र आते हैं
घर की बरबादी के आसार नज़र आते हैं
बदले बदले मेरे सरकार नज़र आते हैं
बदले बदले

डूबे रहते थे मेरे प्यार में जो शाम ओ सहर
डूबे रहते थे मेरे प्यार में जो शाम ओ सहर
मेरे चेहरे से न हटती थी कभी जिनकी नज़र
मेरी सूरत से वो बेज़ार नज़र आते हैं
मेरी सूरत से वो बेज़ार नज़र आते हैं
घर की बरबादी के आसार नज़र आते हैं
बदले बदले मेरे सरकार नज़र आते हैं
बदले बदले

मेरे मालिक ने मुहब्बत का चलन छोड़ दिया
मेरे मालिक ने मुहब्बत का चलन छोड़ दिया
कर के बरबाद मेरे दिल का चमन छोड़ दिया
फूल भी अब तो मुझे ख़ार नज़र आते हैं
फूल भी अब तो मुझे ख़ार नज़र आते हैं
घर की बरबादी के आसार नज़र आते हैं
बदले बदले मेरे सरकार नज़र

Trivia about the song Badle Badle Mere Sarkar by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Badle Badle Mere Sarkar” by Lata Mangeshkar?
The song “Badle Badle Mere Sarkar” by Lata Mangeshkar was composed by Ravi, Shakeel Badayuni.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score