Baharon Tham Lo Ab Dil

ANJAAN, G S Kohli

बहारों थाम लो अब दिल मेरा मेहबूब आता है
ओ शरारत कर ना नाजुक दिल शर्म से डूब जाता है
बहारों थाम लो अब दिल

कहर अंदाज़ हैं तेरे क़यामत है तेरी बातें ओ
ओ मेरी तो जान ले लेंगी ये बातें ये मुलाकतें मुलाकतें
सनम शरमाए जब ऐसे मजा कुछ और आता है
ओ शरारत कर ना नाजुक दिल शर्म से डूब जाता है
बहारों थाम लो अब दिल

लबों पर हंसी क़ातिल गजब जादू निगाहों में ओ
कसम तुझको मोहब्बत की
मचल ना ऐसे राहों में ऐसे राहों में
मचल जाता है दिल जब रूबरू दिलदार आता है
ओ शरारत कर ना नाजुक दिल शर्म से डूब जाता है
बहारों थाम लो अब दिल

Trivia about the song Baharon Tham Lo Ab Dil by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Baharon Tham Lo Ab Dil” by Lata Mangeshkar?
The song “Baharon Tham Lo Ab Dil” by Lata Mangeshkar was composed by ANJAAN, G S Kohli.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score