Baje Badhai Aaj Nandi Ke Dwar
बाजे बधाई आज नंदजी के द्वार
बाजे बधाई आज नंदजी के द्वार
नंद घर झूला झूले, गोकुल का हार
आज गोकुल का हार
नंद घर झूला झूले, गोकुल का हार
आज गोकुल का हार
आज गोकुल का, आज गोकुल का
आज गोकुल का हार
लालना गोपालना, सजाए कोई और
सजाए कोई और
लालना गोपालना, सजाए कोई और
सजाए कोई और
लाई कोई ग्वालिनिया, नन्हे का साज़
आज नन्हे का साज़
लाई कोई ग्वालिनिया, नन्हे का साज़
आज नन्हे का साज़
नैनो मे रहा नंद नंदन विराज
नंद नंदन विराज
नैनो मे रहा नंद नंदन विराज
नंद नंदन विराज
मैया यशोदा करे सोल्हा श्रृंगार
करे शोला श्रृंगार
मैया यशोदा करे सोल्हा श्रृंगार
करे शोला श्रृंगार
बाजे बधाई आज नंदजी के द्वार
बाजे बधाई आज नंदजी के द्वार
नंद घर झूला झूले, गोकुल का हार
आज गोकुल का हार
नंद घर झूला झूले, गोकुल का हार
आज गोकुल का हार
आज गोकुल का, आज गोकुल का
आज गोकुल का हार
यसोमती यसोमती, चंदा सा लाल
यसोमती यसोमती, चंदा सा लाल
ग्वालन की गोद, मे खेले गोपाल
हा खेले गोपाल
ग्वालन की गोद, मे खेले गोपाल
हा खेले गोपाल
देख नंदलाल को हैं, नंद जी निहाल
आज नंद जी निहाल
देख नंदलाल को हैं, नंद जी निहाल
आज नंद जी निहाल
घड़ी घड़ी सुनाई, कही जय जयकार
कही जय जयकार
आया रे आया, गोविंद गोकुल आया
आया रे आया, गोविंद गोकुल आया
आया रे आया, गोपाल गोकुल आया
गोविंद आया रे, गोपाल आया रे
गोविंद आया रे, गोपाल आया रे
गोविंद आया रे, गोपाल आया रे
गोविंद आया रे, गोपाल आया रे
गोविंद आया रे, गोपाल आया रे
गोविंद आया रे, गोपाल आया रे
गोविंद आया रे, गोपाल आया रे
गोविंद आया रे, गोपाल आया रे
गोविंद गोपाल, गोविंद गोपाल
गोविंद गोपाल, गोविंद गोपाल
गोविंद गोपाल, गोविंद गोपाल
गोविंद गोपाल, गोविंद गोपाल