Bambai Ka Yeh Babu
हे रे हे क्या किया जाये
आइसो से तो राम बचाए
बंबई के यह बाबू
दिल लेने देने आए
की इनसे राम बचाए हाँ
इनसे राम बचाए
इनसे तो राम बचाए
बंबई के यह बाबू
दिल लेने देने आए की
इनसे राम बचाए
ज़रा इनसे बच के रहना
बदनामी हो ना जाए
की इनसे राम बचाए हाँ
इनसे राम बचाए
इनसे तो राम बचाए
रूप के यह रसिया आए
हैं अपने गाँव मे
रहने को ज़ुल्फो की च्चाँव मे
रूप के यह रसिया आए
हैं अपने गाँव मे
रहने को ज़ुल्फो की छाव मे
बन तन के रोज यह आए
कभी प्यार के गाने गये
दिल को संभाले कैसे
कोई जब पीछे ही पड़ जाए
की इनसे राम बचाए हा
इनसे राम बचाए
इनसे तो राम बचाए
बंबई के यह बाबू
दिल लेने देने आए
की इनसे राम बचाए
टांक झाँक करना इनका तो
पहला कम है आइसो
को दूर से सलाम है
टांक झाँक करना इनका तो
पहला कम है आइसो
को दूर से सलाम है
च्छूप च्छूप के डोरे
डाले चले उलटी सीधी चले
घूर के जब यह देखे
च्छुरी सी दिल पर चल चल जाए
की इनसे राम बचाए हा
इनसे राम बचाए
इनसे तो राम बचाए
बंबई के यह बाबू
दिल लेने देने आए की
इनसे राम बचाए
ऐतबार इनका करना ना कभी भूल
के काँटे मिलेंगे बदले फूल के
ऐतबार इनका करना ना कभी भूल
के काँटे मिलेंगे बदले फूल के
बनते हैं देखो कैसे
की हो भोले भले जैसे
आग लगाए दिल मे किसी
को खबर ना होने पाए
की इनसे राम बचाए हा
इनसे राम बचाए
इनसे तो राम बचाए
बंबई के यह बाबू
दिल लेने देने आए
की इनसे राम बचाए हा
इनसे राम बचाए
इनसे तो राम बचाए