Banai Hai Itni Badi Jisne Duniya

ROSHAN, KAIF IRFANI

बनायीं है इतनी बड़ी जिसने दुनिया
उसे टूटे दिल का बानाना न आया
बनाना न आया
जुदा तो किया उस ने
हमको मिलाकर
जुदा कर दिया तो
मिलाना न आया
मिलाना न आया

सुना है के उसने सितारे बनाये
सुना है के उसने सितारे बनाए
दिए सैकड़ो आसमान पर जलाये
आसमान पर जलाये
बुझा जो हमारा
चिराग-ए-तमन्ना
उसे ये दिया तो
जलाना न आया
जलाना न आया

ये आहो के शोले
ये अश्क़ो की लड़ियां
ये आहो के शोले
ये अश्क़ो की लड़ियां
ये रोती सी आँखों में
सावन की झाड़ियाँ
सावन की झाड़ियाँ
जिगर में लगा दी है
ये आग किसने
के दामन भी हमको
बचाना न आया
बचाना न आया
बनायीं है इतनी
बड़ी जिसने दुनिया
उसे टूटे दिल का
बनाना न आया
बनाना न आया

Trivia about the song Banai Hai Itni Badi Jisne Duniya by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Banai Hai Itni Badi Jisne Duniya” by Lata Mangeshkar?
The song “Banai Hai Itni Badi Jisne Duniya” by Lata Mangeshkar was composed by ROSHAN, KAIF IRFANI.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score